पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों के परिपेक्ष्य में जिला मंडला के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियो की ली बैठक

49

रेवांचल टाईम्स – मंडला, निर्वाचन संबंधी आदर्श आचरण संहिता का पालन करने तथा चुनाव निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक कराने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही, असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, आगामी त्यौहार के दौरान सर्तकता बरतने एवं कानून व्यवस्था, शांति व यातायात व्यवस्था कायम रखने के दिये निर्देश

सोशल मीड़िया पर होगी पैनी निगाह:- चुनाव को प्रभावित करने संबंधी भ्रामक पोस्ट तथा साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ होगी कठोर वैधानिक कार्यवाही

दिनांक 19.03.2024 को पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में जिला मंडला में पदस्थ सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की लोकसभा चुनाव व त्यौहार के परिपेक्ष्य में तैयारी व कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक ली गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डॉ. अमित वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर, निवास, मंडला एवं समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त से आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने, अपने अधीनस्थों को ड्यूटी के दौरान निर्वाहन किये जाने वाले कृत्यों व नियमों अधिनियमों के जानकारी हेतु शत प्रतिशत प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समय-समय पर दिये गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर, आसूचना संकलन करावें। अवैध शराब/आर्म्स/हथियार/मादक पदार्थ बेचने/रखने/परिवहन करने वालों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर, उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करें। ऐसे असामाजिक/अपराधिक तत्व जो चुनाव मे बाधा उत्पन्न कर या करा सकते है की पहचान कर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हे अंतरिम एवं अंतिम बाउंड ओवर एवं बाउंड डाउन कराये जावें, जिससे सोहार्द एवं शांति बना रहें। सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान आमजन से लगातार चर्चा कर चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु विश्वास एवं भयमुक्त माहौल निर्मित करने आदि के संबंध में चर्चा की गई। अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला स्थित चौकी/पोस्ट पर सर्तकतापूर्वक एवं सख्ती से चौकिंग कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। यह ध्यान रखा जावें कि आम जनता को चौकिंग के दौरान अनावश्यक परेशानी न हो, चैकिंग के दौरान आमजनता से अच्छा व्यवहार किया जावें।
थानों मे लंबित प्रत्येक गिरफतारी, स्थाई वारंट की तामीली हेतु हर संभव प्रयास किये जावें। फरार अपराधी की तलाश कर उन्हे गिरफतार किया जावें। अवैध शराब/मादक पदार्थ के संबंध मे आसूचना संकलन कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु एवं आर्म्स लायसेंसी की शतप्रतिशत लायसेंसी आर्म्स को थानों मे जमा कराये जाने हेतु प्रयास किया जावें।

सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखी जावे, चुनाव को प्रभावित करने संबंधित भ्रामक तथा साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में आमजन को जागरूक किया जावें कि वे ऐसे किसी मैसेज, वीडियों की सत्यता जाने बिना उस पर विश्वास न करें तथा किसी को शेयर भी न करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक एसडीओपी एवं एक एक थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त को निर्देशित किया गया की प्रत्येक अपने अपने थानों में आने वाले प्रत्येक मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था चेक करने व समीक्षा करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करते हुए अधिकाधिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अंतरराज्यीय एवं अंतर्जिला में समिप के थाना चौकी प्रभारियों के साथ बार्डर मिटिंग कर आवश्यक जानकारी साझा करते हुए सुरक्षा एवं कार्यवाही हेतु बेहतर प्लान बनाया जाना सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया गया।
अपराधों की समीक्षा कर अपराधियों को तत्काल विधि अनुसार गिरफतार करने व शीघ्र न्यायालय चालान पेश करने व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वही आचार संहिता के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में पर्याप्त पुलिस बल लगाने, सुरक्षा के संबंध मे पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। थानो में उपलब्ध बलवा सामग्री जैसे हेलमेट जाली बॉडीगार्ड टियर स्मोक गन व सैल इत्यादि की समीक्षा कर उन्हें दुरुस्त कर कानून व्यवस्था ड्यूटी मे पुलिस अधिकारियों को अपने साथ रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विभिन्न आयोजन के दौरान चुनाव आचार सहिंता, चुनाव आयोग व प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.