मंडला में मुस्लिम समाज के युवाओं ने हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन सेवा और सद्भावना के साथ मनाया…

रेवांचल टाईम्स – मंडला हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने मानव सेवा और भाईचारे का अनूठा उदाहरण पेश किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थानों अनाथालय, वृद्धा आश्रम और मुस्कान पुनर्वास केंद्र – में पहुंचकर युवाओं ने फल, मिठाई, बिस्किट एवं कंबल वितरित किए। बच्चों और बुजुर्गों के बीच बैठकर युवाओं ने पैगंबर साहब के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और सभी को मानवता, शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया।
इसी दौरान 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुस्कान पुनर्वास केंद्र के सभी स्टाफ को युवाओं ने चॉकलेट एवं गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया और गुरुजनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। युवाओं का कहना था कि समाज के निर्माण में गुरु का योगदान सर्वोपरि है और शिक्षक ही आने वाली पीढ़ी को दिशा प्रदान करते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, मुस्लिम समाज के इन युवाओं ने सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए ब्लड डोनेशन भी किया। युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि इंसानियत, करुणा और जरूरतमंदों की मदद करने की राह दिखाती हैं।
वही इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि मोहम्मद साहब का जीवन त्याग, सेवा और सद्भाव का प्रतीक है और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में अमन-चैन और भाईचारा कायम रखा जा सकता है।