नवयुवक सरकार समिति का चल समारोह आज

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, गणेश उत्सव का पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नवयुवक सरकार समिति के द्वारा पांच वर्षो से गणराज गणपति की स्थापना की गई। जिसका विधि विधान से आज हवन पूजन भंडारा कर धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के द्वारा गणोत्सव का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है विगत पांच वर्षो से श्रीगणेश की स्थापना की जा रही है। प्रथम दिन आगमन के दौरान भगवान गजराज गजपति का भव्य स्वागत किया गया। सजावटी लाइटों की जगमगाहट और फूलों की वर्षा के बीच जब गजराज गजपति की प्रतिमा नर्मदा जी वार्ड पहुंची तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। भक्तों की भारी भीड़ और युवाओं का उमंग देखने लायक था। सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठी।
गणेशोत्सव के दौरान समिति की ओर से सुंदरकांड पाठ, महाआरती, भजन संध्या और विविध धार्मिक आयोजन के साथ नृत्य प्रतियोगिता, श्रीगणेश को 56 भोग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। युवाओं का कहना है कि गणेशोत्सव सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक है, जिसे वे बड़े ही गौरव और श्रद्धा से निभा रहे हैं।