क्या कभी पूरा होगा सीवर लाइन का कार्य दिनों दिन बढ़ रही परेशानी, बेहोशी में जवाबदार जिम्मेदार
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में शासन प्रशासन और नेताओं की लापरवाही की वजह से कई तरह के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों और समस्त जनप्रतिनिधियों की बेहोशी के कारण इस जिले में विकास की गंगा नहीं वह पा रही है बल्कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है लगभग सभी योजनाओं के हाल बहुत खराब है योजनाओं के क्रियान्वयन में घोर लापरवाही मनमानी और धांधली की जा रही है हकीकत की धरातल में योजनाओं का क्रियान्वयन आखिरकार इस जिले में में क्यों संभव नहीं हो पा रहा है यह जांच का विषय हो जाने के बावजूद भी शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यही वजह है कि इस जिले में विकास की नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है जब जिला मुख्यालय में ही विकास कार्यों की दुर्गति हो रही है तो फिर जिले के बाकी क्षेत्रों में विकास कार्यों की क्या स्थिति होगी अनुमान लगाया जा सकता है बात सीवर लाइन की हो रही है सभी को ज्ञात है कि मंडला नगर में काफी लंबे समय से सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है सीवर लाइन के काम से शहर की सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता हो गई है मरम्मत इत्यादि का काम भी सही तरीके से नहीं कराया गया है सड़क खोदने के बाद सही तरीके से सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है शहर में जहां देखो वहां सीवर लाइन के काम अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं जहां देखो वहां ही गड्ढा दिखाई दे रहा है लगातार इस संबंध की खबर प्रकाशित होने के बाद भी किसी के कानों में सुनाई तक नहीं दे रहा है बहरे गूंगे अंधे प्रशासन और नेताओं की वजह से सीवर लाइन का काम काफी लंबे से मंडला नगर में लटका हुआ है इस काम में जो भी गड़बड़ी की जा रही है उसकी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है काम भी सही तरीके से करने के लिए शासन प्रशासन और नेताओं द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है नगर के शहीद उदय चंद्र वार्ड के आसपास स्थित माता महाकाली मंदिर के सामने सीवर लाइन की खुदाई की गई है जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सीवर लाइन का काम तेजी के साथ पूरा करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है शासन प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि तमाशा देख रहे हैं सीवर लाइन का काम जिस उद्देश्य को लेकर मंडला नगर में किया जा रहा है उस उद्देश्य की पूर्ति आखिर कब होगी यह कहा नहीं जा सकता है फिलहाल जो काम चल रहा है वह मंडला नगर के नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है सीवर लाइन शहर के नागरिकों के लिए सर दर्द बन गया है पूरे शहर की सड़कों को तहस-नहस कर दिया गया है खराब सड़कों की वजह से नागरिक हलकान हो रहे हैं और शासन प्रशासन के अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हुए हैं नए सड़कों का निर्माण करना अत्यंत जरूरी हो गया है मंडला नगर में पुनः सड़कों का निर्माण कार्य सीवर लाइन का काम शीघ्र पूर्ण करा कर कराया जाना अत्यंत जरूरी हो गया है सीवर लाइन ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है सीवर लाइन के काम में आखिरकार लापरवाही क्यों की जा रही है यह जांच का विषय हो जाने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है यूं तो मंडला नगर में तमाम तरह की समस्याएं हैं सड़कों की हालत सभी को पता है कि सड़क सीवर लाइन के कारण खस्ता हाल हो गई है इस शहर में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है पार्कों उद्यानों की हालत खस्ता हो गई है नर्मदा किनारे का विकास नहीं किया जा रहा है पार्किंग की समस्या बनी हुई है खेल मैदान की हालत खस्ता हो गई है छोटे बड़े सभी खेल मैदान को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है रोड डिवाइडरों की हालत खराब हो गई है नगर के प्रतिमा स्थलों को भी व्यवस्थित तरीके से रखने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके अलावा तमाम तरह की समस्या है लेकिन सबसे बड़ी समस्या सीवर लाइन की ही है जिसे दूर करने की मांग शासन प्रशासन से मंडला नगर के नागरिकों ने की है जन अपेक्षा है मंडला नगर में सीवर लाइन सहित सभी तरह की समस्याओं का निराकरण किया जाए।