जिला मुख्यालय मंडला में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में समय पर नहीं पंहुच पाते दूरदराज के लोग- वगैर आवेदन दिए ही जाना पडता है वापस….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला मुख्यालय मंडला के योजना भवन में आमजन कि समस्याओ के समाधान को लेकर प्रति मंगलवार आयोजित होने बाली जनसुनवाई एक अच्छा पहल है, भले ही समस्याओ का निराकरण हो ना हो किंतू जिले के पिछडे से पिछडे क्षेत्र के पीड़ित लोग बडी उम्मीद के साथ जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर आते हैं, आते है कि जिले की मुखिया से मिल कर अपनी समस्याओं से उन्हें बतलाएंगे पर उनके अरमानो में पानी फिरता नज़र आता है जो दूर दराज में रहते है वह समय में नही पहुँच पा रहे है और उन्हें जिले के मुखिया से बिना मिले ही वापस जाना पड़ता है और बडी उम्मीद के साथ जनसुनवाई में आवेदन देकर चले जाते हैं, किंतू कुछ आवेदक ऐसे हैं जो जिला मुख्यालय से काफी दूर निवास करते हैं और जनसुनवाई में समय पर नहीं पंहुच पाते और उन्हें वगैर आवेदन दिए ही वापस लौटना पडता है, बता दें कि मंडला जिले के मवई, बीजादांडी, घुघरी, जैसे विकास खंड के पिछडे क्षेत्रो में निवासरत लोग जनसुनवाई के लिए निर्धारित समय पर जिला मुख्यालय नहीं पंहुच पाते और उन्हें वगैर आवेदन दिए ही वापस लौटना पडता है, समस्या का समाधान तो दूर कि बात है समस्या से सम्बंधित आवेदन भी जनसुनवाई तक पंहुचाने से चूक जाते हैं- जिससे उनका समय-श्रम और धन व्यर्थ चला जाता है। दूरदराज के गांवों से जिला मुख्यालय आने जाने में दो सौ से ढाई सौ रूपए खर्च हो जाता है, इसके बावजूद भी विभिन्न तरह कि समस्याओ से ग्रस्त लोग प्रति मंगलवार सैंकडो कि संख्या में जनसुनवाई में आते हैं, कि चलो सीधे जिले के सम्वेदनशील कलेक्टर महोदया से सीधे मुलाकात कर अपनी समस्या सुनांएगें ताकी समस्याओ का तत्काल निराकरण हो सके- किंतू ऐंसा हो नहीं पाता और कुछ पीडित लोग जो दूरदराज से अपनी समस्याओ को लेकर जिला मुख्यालय पंहुचते हैं- और जाकर देखते हैं तबतक जनसुनवाई का समय समाप्त हो जाता है और जिले के जिम्मेदारों तक इनका समस्या नहीं पंहुच पाता और ऐ लोग निराश होकर वापस लौट जाते हैं- अतः जिला के दूरदराज गांव में रहने बाले आमजन कि समस्याओ को देखते हुए जिला प्रशासन से अपील है कि जनसुनवाई का समय कम से कम तीन बजे तक बडाई जाए – जिला प्रशासन मंडला पर जिले के पिछडे छेत्रों के लोगों को उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनसुनवाई का समय बढाने से सबंधित मांग पर जरूर विचार किया जाएगा।