बढ़ती गर्मी में लोगों को प्याऊ से मिलेगी राहत

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति ने शहर में शुरू किये प्याऊ

29

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, बढ़ती गर्मी को देखते हुए मानव सेवा माधव सेवा के कथन को चरितार्थ करते हुए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा मंडला के द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में प्याऊ का शुभारंभ निरंतर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत चिलमन चौक,बस स्टेंड के पास,डिंडोरी नाका के पास,आर डी कॉलेज के समीप प्याऊ चालू किया गया है, जिससे आम नागरिकों, राहगीरों को शीतल पेय की सुविधा मिल सके, समिति की ओर से आने वाले दिनों में शहर में और भी जगह, जहां लोगों का आवागमन अधिक है वहां प्याऊ खोलने की योजना है जिससे राहगीरों को शीतल जल की सुविधा मिल सकेगी। समिति का उद्देश्य है मानव सेवा ही सच्चा धर्म है।प्याऊ के विधिवत शुभारंभ में समिति शाखा मंडला के द्वारा पूजन अर्चन किया गया,इस अवसर पर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे और सभी का यथा संभव सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:47