सभी सरकारी स्कूलों को बनाया जाए सांदीपनी स्कूल…
शिक्षकों को किया जाए प्रशिक्षित
सांदीपनी स्कूल के हिसाब से तैयार किए जाएं स्कूल भवन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व मेंसी.एम.राईज स्कूल संचालित किया जा रहे थे जिसका नाम बदलकर अब नए शिक्षा सत्र से सांदीपनी स्कूल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ही कर दिया गया है यह अच्छी पहल है लेकिन लोग चाह रहे हैं कि सभी सरकारी स्कूलों को सांदीपनी स्कूल में तब्दील किया जाए सांदीपनी स्कूल सभी सरकारी स्कूलों को बनाया जाए जो स्कूल भवन वर्तमान में है उन्हें सांदीपनी स्कूल के हिसाब से तैयार किया जाए जो शिक्षक सरकारी स्कूलों में फिलहाल कार्यरत हैं उन्हें सांदीपनी स्कूल के हिसाब से प्रशिक्षित किया जाए यह सत्र 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में चलेगा इस बीच या अप्रैल के बाद सभी सरकारी शिक्षकों को सांदीपनी स्कूल के हिसाब से प्रशिक्षित किया जाए तो जनहित में ज्यादा से ज्यादा अच्छा होगा छात्र-छात्राओं का भविष्य भी संवर जाएगा ऐसा अनेक लोग चाह रहे हैं मध्य प्रदेश की सरकार से मध्य प्रदेश के नागरिक चाह रहे हैं कि सभी सरकारी स्कूलों को सांदीपनी स्कूल बनाया जाए ताकि सरकारी स्कूलों की पढ़ाई का स्तर बेहतर हो सके यह सभी को याद है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो रही है लगातार लोगों का मोह भंग सरकारी स्कूलों से होने लगा है प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को अभिभावक ज्यादा अध्ययन करने की रुचि रख रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में शुल्क व अन्य नाम से लूट मची हुई है गरीब व मध्यम वर्गी परिवार या अन्य परिवार प्राइवेट स्कूलों के खर्च का बोझ उठाने में दिनों दिन असमर्थ होता जा रहा है ऐसी स्थिति में सभी को राहत देने के लिए सभी सरकारी स्कूलों को सांदीपनी स्कूल के नाम से संचालित किया जाए तो अलग से भवन बनाने की भी जरूरत नहीं होगी सरकार का पैसा भी अनावश्यक रूप से खर्च नहीं होगा और वही स्कूल जो फिलहाल सरकारी स्कूल के नाम से चल रहे हैं वे सभी स्कूल यदि सांदीपनी स्कूल बन जाते हैं तो बेहतर हो जाएंगे और बच्चों की पढ़ाई भी बेहतर हो जाएगी जन अपेक्षा है सरकार इस विषय पर ज्यादा ध्यान दें और जुलाई से सभी सरकारी स्कूलों को सांदीपनी स्कूल के नाम से संचालित करें तो जनहित में अच्छा होगा।
