सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत सेफ्टी वॉक का आयोजन किया गया

10

 

 

मंडला 7 अक्टूबर 2024

वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत एवं सेफ्टी वॉक का आयोजन 7 अक्टूबर 2024 को किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला में कॉलेज की छात्राओं को सशक्त बनाने के लिये सशक्त वाहिनी अभियान के अंतर्गत पंजीयन किये गये। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन, युवा अवस्था में स्वास्थ्य की देखभाल और गुड टच-बेड टच, बालिकाओं को निडर और निर्भय रहने के लिये आश्वस्त किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत देवदरा में ग्रामसभा के दौरान शामिल जन मानस को सशक्त वाहिनी, सुरक्षित वॉक कराया गया, जिसमें नारी सुरक्षता हेतु रैली निकाली गई, मैं निडर हूँ, मैं सुरक्षित हूँ नारे से सबको सशक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला की सहप्राध्यापक डॉ. नसीम खान, अतिथि विद्वान कृष्णा सरैया,  छात्र, छात्रायें एवं ग्राम पंचायत देवदरा में सरपंच, सचिव, मोबिलाईजर, ग्राम के लोग व वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.