प्रकृति से ही हमारे जीवन का अस्तित्व है – कलेक्टर श्री मिश्रा

वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

15

 

मंडला 7 अक्टूबर 2024

वन्य जीव संरक्षण सप्ताह वर्ष 2024 के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट शामिल हुए। एक से 7 अक्टूबर 2024 तक आयोजित वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम में फैन्सी ड्रेस, भाषण प्रस्तुति एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान उप संचालक कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला द्वारा वन एवं वन्यजीवों के महत्व तथा उनके प्रति कर्तव्य के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी, छात्र-छात्राओं के अभिभावक, शिक्षक, विभागीय कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि प्रकृति से हमारे जीवन का अस्तित्व जुड़ा है, अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। प्रकृति की रक्षा करना अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। उपस्थित लोगों को नमामि सेवा अभियान की जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने आगामी शनिवार को श्रमदान कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.