शहर की चकाचौध और डॉन बनाने के लिऐ की चाहत ने नवयुवको ने कि हत्या…
03साल पहले हुए सनसनीखेज मामले का थाना नैनपुर पुलिस ने किया खुलासा, ट्रक लुटने की योजना में आरोपी ने की ट्रक चालक की थी। हत्या
रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के थाना नैनपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या के मुख्य दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वही जानकारी के अनुसार जिला मंडला में जब से पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा पदर्पण हुआ है। नैनपुर नगर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा नैनपुर थाना प्रभारी बनकर आए है। नगर में अपराध में भरी कमी आई है। और आरोपियों में डर और दहशत का माहौल है। अपराधी अपराध करने से पहले अनेक बार विचार करते है।
क्या है। मामला…
वही वर्ष 2021 में दिनांक 14.12.2021 को शाम 06.00 बजे एक गैस टंकी भरे ट्रक चालक मुन्ना उर्फ गजानंद धारिया पिता सेवकराम धारिया उम्र 60 साल निवासी किकरिया कुम्हा थाना टिकरिया की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपी द्वारा भीमानाला जंगल के रोड पर हत्या करने का सनसनी खैज घटना घटित हुई थी जिस पर थाना नैनपुर के अपराध क्रमाक 393/2021 धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना की जा रहीं थी। उक्त सनसनी खेज घटना के खुलासा हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा एसडीओपी नैनपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगातार प्रयास किये जा रहें थे। अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध डायरी का पुनः बारिकी से अवलोकन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव एसडीओपी नेहा पच्चिसिया के नेतृत्व में टीम गठीत की गई। टीम में थाना प्रभारी निरी. बलेदव सिंह मुजाल्दा को मामले में डायरी के अध्ययन व मामले में आये तथ्यों का बारिकी का अवलोकन कर विवेचना के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्यों एंव भौतिक साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर आरोपियों की पतासाजी मुखबिर सक्रिय किये गये। प्राप्त जानकारी व आये तथ्यों के आधार पर आरोपी की तलाश कर दिनांक 16.08.2024 को पुलिस टीम द्वारा आरोपी रितिक उर्फ नितेश श्रीवास पिता स्वं. प्रदीप श्रीवास उम्र 23 निवासी वार्ड न.15 नैनपुर को हिरासत मे लेकर पुछताछ की गयी पुछताछ पर आरोपी रितिक उर्फ नितेश ने जुर्म कबूल कर बताया कि यह नैनपुर क्षेत्र का डान बनने के लिये दिनांक 14.12.2021 को आरोपी ने ट्रक लुटने की योजना बनाकर घर से निकला था। घुमते हुये मोटरसाईकिल से लिफ्ट लेकर ग्राम धनौरा बालाघाट रोड पर शाम 05.30 बजे पहुंचा, तभी नैनपुर तरफ से ट्रक चालक गैस टंकी से भरा ट्रक चलाकर आया जिसें रोका, चालक द्वारा पुछने पर बालाघाट जाने का बताया, तब चालक नें चागोंटोला तक जाउंगा कहा तब आरोपी नें कहा वहां से मैं बालाघाट लिफ्ट लेकर चले जाउंगा, कहकर ट्रक मे बैठा। जैसे ही भीमानाला जंगल रास्ते मे शाम करीबन 06.30 बजे पहुंचा तभी आरोपी नें ट्रक चालक गजानंद से ट्रक लूटने की बात करने पर ट्रक चालक नें पुलिस सूचना देने की बात कहीं, तभी आरोपी नें पेंट की जेब मे रखा नुकीला धारदार चाकू से चालक के सिर, गर्दन, सीने व पेट मे 19-20 बार चाकू से वार किया तब ट्रक चालक बचने के लिये ट्रक को बीच रोड मे खडा कर उतरकर भागा, कुछ दुर पर रोड पर गिरा वहीं ट्रक चालक गजानन्द की मृत्यु हो गई। फिर आरोपी ट्रक से उतरकर जंगल के रास्ते भागकर दोस्त शाहरुख के पास आकर घटना के बारें मे बताया तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू एवं खून लगे हाथ दोस्त शाहरुख से धुलवाया तथा घटना दोनों ने किसी को नही बताने की बात की पुष्टी की। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मे उपयोग किये बटन वाला चाकू जप्त किया।
वही आरोपी रितिक उर्फ नितेश श्रीवास के विरुध्द थाना कोतवाली जिला सिवनी में गांजे के 02 अपराध वर्ष 2021 में एवं थाना नैनपुर मे 02 वर्ष 2018 गंभीर मारपीट एंव 302 का कुल 04 अपराध पजींबध्द है। आरोपी रितिक उर्फ नितेश श्रीवास को दिनांक 16.08.2024 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया तथा घटना को छुपाने व साक्ष्य मिटानें के सह आरोपी शाहरुख खान पिता पीर खान उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 14 झाडूटोला नैनपुर को दिनांक 17.08.2024 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी शाहरुख के विरुद्ध पुर्व अपराधिक रिकार्ड लुट एवं डकैती की योजना एंव आर्म्स एक्ट के तहत जिला बालाघाट में 01 अपराध वर्ष 2023 में पंजीबद्ध है एंव थाना नैनपुर मे जुआ, सट्टा एवं हत्या के 06 अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को आज दिनांक 17.04.2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
थाना प्रभारी और एसडीओपी की रही मह्त्वपूर्ण भूमिका:-
थाना प्रभारी निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में उनि निधि नेमा, उनि रमेश इंगले, सउनि राजेश सेवईवार, प्र.आर. प्रशांत चौधरी, प्र. आर. सुरेश ताराम, प्र.आर. शेख समद, आर. ओमप्रकाश बघेल, आर. अक्षय़ भलावी, चालक आर. रंजीत, म.आर. स्नेहलता की अहम भूमिका रहीं।
* पुलिस प्रशासन ने की ईनाम की उद्घोषणा:-
वही उक्त सनसनीखेज मामले में आरोपी की गिरफ्तारी एवं खुलासा हेतु पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट झोन बालाघाट द्वारा 25000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा भी की गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी व मामले के खुलासा में शामिल टीम के सभी सदस्यों को पुरूस्कृत करने की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी हैं।