शोक समाचार: भाजपा नेता सूरज पटेल व पत्रकार यज्ञराज पटेल की पूजनीय माताजी बेला देवी का निधन
रेवांचल टाइम्सछिंदवाड़ा|कावेरी नगर निवासी श्रीमती बेला देवी पटेल (पति स्व. मोहन सिंह पटेल) का मंगलवार, 20 जनवरी को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं।
श्रीमती बेला देवी वरिष्ठ भाजपा नेता सूरज पटेल एवं वरिष्ठ पत्रकार यज्ञराज पटेल की पूजनीय माताजी थीं। उनके निधन की खबर से क्षेत्र के राजनीतिक और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
*आज होगा अंतिम संस्कार*
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा आज 21 जनवरी, बुधवार को निज निवास कावेरी नगर से निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार प्रातः 11 बजे स्थानीय मोक्षधाम (छिंदवाड़ा) में किया जाएगा।
शोक संतप्त परिवार में उनके पुत्रों सहित नाती-पोते व भरा-पूरा परिवार है, जो इस दुख की घड़ी में शोकाकुल हैं।
रेवांचल टाइम्स परिवार इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता है और श्रद्धांजलि अर्पित करता है