सभी कर्मचारियों को माह की प्रथम तारीख को वेतन जारी करें – श्री सोमेश मिश्रा
कलेक्टर ने किया जनपद पंचायत घुघरी का निरीक्षण
मंडला 17 अगस्त 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आज जनपद पंचायत घुघरी का निरीक्षण करते हुए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी योजनाओं के प्रावधान तथा प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझते हुए उनका पालन सुनिश्चित करें। कार्यालय की साफ सफाई पर ध्यान दें। पुरानी नस्तियों को व्यवस्थित तरीके से रखें। कर्मचारियों को कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण तथा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों को माह की प्रथम तारीख को वेतन जारी करें। कर्मचारियों के सभी स्वत्वों का समय पर भुगतान करें।
विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि मनरेगा में रोजगारमूलक कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराएं। हितग्राहियों को समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें। उन्होंने हितग्राहियों की जानकारी के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग एलएस जगेत, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी सहित संबंधित उपस्थित रहे।