शाला प्रांगण में अवैध दुकान निर्माण पर ग्रामीणों का आक्रोश

जनसुनवाई में कलेक्टर से की गई तत्काल रोक की मांग, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

8

देनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला जिले के विकास खंड नारायणगंज की ग्राम पंचायत पडरिया (नारायणगंज) में बालक हाई स्कूल एकीकृत शाला के प्रांगण एवं शाला विकास हेतु आरक्षित शासकीय भूमि पर कथित रूप से किए जा रहे अवैध दुकान निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस गंभीर मामले को लेकर ग्रामवासी आज जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि पर दुकानें बनाई जा रही हैं, वह रकबा 334रोड मद 332की शासकीय भूमि है, जिसे भविष्य में विद्यालय विकास के लिए आरक्षित किया गया है। पंचायत क्षेत्र में शाला विस्तार हेतु अन्य कोई शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद पुराने बालक हाई स्कूल भवन के प्रांगण में सरपंच एवं पंचायत सचिव की कथित मिलीभगत से अवैध रूप से दुकानें बनवाई जा रही हैं।

पैसे लेकर चुनिंदा लोगों को किया जा रहा अवैध आवंटन-

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दुकानें कुछ चुनिंदा लोगों को अवैध रूप से राशि लेकर आवंटित की जा रही हैं। इस संबंध में 181 सीएम हेल्पलाइन एवं तहसील कार्यालय में शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से निर्माण कार्य दिन-रात तेज़ी से जारी है।

बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर संकट-

ग्रामीणों का कहना है कि नया शाला भवन निर्माणाधीन होने के कारण विद्यालय परिसर पहले से ही संकीर्ण हो चुका है। ऐसे में शाला प्रांगण में दुकान निर्माण से बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा एवं भविष्य पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ स्वार्थी तत्व निजी लाभ के लिए स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

पूर्व में न्यायालय में हार चुके कब्जाधारियों को पुनः लाभ-

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर वर्तमान में दुकान निर्माण कराया जा रहा है, उस पर पूर्व में न्यायालयीन प्रकरण चल चुका है, जिसमें अवैध कब्जाधारियों की हार हुई थी। इसके बावजूद उन्हीं लोगों को पुनः दुकान निर्माण की अनुमति देना न्यायालय की अवमानना के समान है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी ग्रामीणों के साथ पहुंचे जनसुनवाई में-

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले स्वयं ग्राम पंचायत पडरिया (नारायणगंज) के ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मांग की कि बालक हाई स्कूल एकीकृत शाला प्रांगण एवं शाला विकास हेतु आरक्षित भूमि पर किए जा रहे अवैध दुकान निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि बच्चों की शिक्षा का मार्ग सुरक्षित एवं प्रशस्त हो सके।

कार्रवाई नहीं हुई तो जनआंदोलन की चेतावनी-

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आज ही एसडीएम निवास पहुंचकर भी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनआंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इनका कहना –

राजनीतिक दबाव में स्कूल की भूमि पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है, जो न केवल अनुचित बल्कि पूरी तरह अवैधानिक है। इस गंभीर मामले को लेकर मैं शीघ्र ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई की मांग करूंगा।”

— डॉ. अशोक मर्सकोले
जिला अध्यक्ष,
जिला कांग्रेस कमेटी, मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.