मनरेगा मेट संघ नारायणगंज की बैठक हुई संपन्न

9

दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड नारायगंज में दिनांक *20/01/2026 दिन मंगलवार* को सभा कक्ष जनपद पंचायत नारायणगंज में रखा गया जिसमे निम्न बिन्दुओं पर समस्त जनपद कोर कमेटी के द्वारा चर्चा किया गया :-
*(1)* सर्व प्रथम मनरेगा मेट जनपद पंचायत नारायणगंज मे उपाध्यक्ष पद पर श्री गणेश प्रसाद को नियुक्त किया गया!
*(2)* ब्लॉक मे 4 सेक्टर प्रभारी बनाए गए
1. अनूप सिंह तेकाम -सिंगनपुरी सेक्टर.
2. डुमारी लाल वरकडे – चिरई डोंगरी
3. महेश कुमार धुर्वे -बबलिया.
4. चमरू लाल पुट्टा -मानेगाव.
इस प्रकार चयनित किया गया जो की संगठन को आगे अपनी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. सभी को बधाई.
*(3)*. आज की बैठक मे निर्णय लिया गया की प्रत्येक मेट अपनी अपनी सेक्टर प्रभारी के पास 1वर्ष के लिए 500/ रूपये सहयोग राशि मनरेगा मेट संघ शुल्क जमा करे और रसीद अपने पास रखें
*(4)*. जिला कोर कमेटी और 9ब्लॉक अध्यक्ष 28 जनवरी को पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने दिल्ली जा रहें है जिनका आने जाने कर खर्चा प्रत्येक ब्लॉक से पैसे लेने की जानकारी मिला है सहयोग राशि संघ के माध्यम से देने हेतु सुनिश्चित करें.
वही नारायणगंज ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह नरेती ब्लॉक सचिव मनीष दुबे
*जिला मिडिया, प्रभारी*
*हेमसिंह परते मनरेगा मेट संघ जनपद पंचायत नारायणगंज जिला मंडला (मप्र )*

Leave A Reply

Your email address will not be published.