मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के ऊपर एफ.आई.आर.की मांग।

शंकराचार्य के समर्थन में उतरे शिष्य
दैनिक रेवांचल टाईम्स – सिवनी/ धूमा में शंकराचार्य शिष्य मण्डल ने महामहीम राष्ट्रपति,राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा माघ मेला में सनातन धर्म के ध्वजावाहक जगदगुरूशंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरनंद, सरस्वती जी महाराज जी के साथ मौनी अमावस्या के दिन उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीण आदित्यनाथ के इशारे पर मौनी स्नान शंकराचार्य जी न कर सकें इस षड़यंत्र को रचते हये वहा के कमिश्नर, कलेक्टर, एस.पी, एवं अन्यकर्मचारियों के द्वारा शंकराचार्य जी की पालकी को रोका गया एवं उनके साथ जो शिष्य बटुक ब्राम्हण दण्डी स्वामी ब्रम्हचारी सान्यसी बुजूर्ग महिलाओ के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की एवं अस्थायी थाने में ले जाकर मारपीट की गई । जो कि दैनिक भास्कर, के विडियों में स्पष्ट दिख रहा है।
महामहिम राष्ट्रपति के नाम धूमा थाना प्रभारी को आबेदन में उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं उच्चधिकारियों और माघ मेला के घटना स्थल में जो कर्मचारी तैनात थे उन कर्मचारियों के विरूद्ध एफ,आई.आर.दर्ज करवाने शंकराचार्य शिष्य मंडल धूमा ने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया।