किसी कार्य को करने की निरंतरता और अनुशासन ही व्यक्ति और संगठन को महान बनाता है

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – सिहोरा, में उक्त उद्गार आज बी डी हाई स्कूल केशव बस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन में विवेकानंद पटेल आर एस एस के विभाग सह कार्यवाह ने मंच को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है हम स्व बोध को अपना कर स्वदेशी, स्व आचरण, स्व भूषा, स्व भोजन, स्व भाषा को प्राथमिकता दी जाए आज के इस कार्यक्रम में वे मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आकर्षण जी महाराज रहे उन्होंने कहा कि हमे हमारे बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा ताकि वे देश के विकास में भागीदार बन कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके,
कार्यक्रम विशिष्ठ अतिथि मातृशक्ति श्रीमती साधना जैन वरिष्ठ अधिवक्ता ने सभी परिवारों की एकता में जोर दिया उन्होंने कहा कि हमे अपने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ हर सप्ताह कम से कम एक बार साथ बैठकर भोजन करना चाहिए और साथ उस दौरान अपने विचारों का आदान प्रदान भी करना चाहिए जिससे हम परिवार के हर सदस्य से भावनात्मक रूप से जुड़ कर परिवार को एक रख पाए,
आज के इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर भव्यता प्रदान की,
भारत माता की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आज का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ