ग्राम उदय से अभ्युदय अभियान से ग्रामीण चेतना को नई दिशा

*ग्राम मोहगांव में ग्राम विकास पखवाड़ा का आयोजन*
*दैनिक रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के ग्राम मोहगांव में जागरूकता रैलियों से लेकर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन*
निवास, मंडला – मध्य प्रदेश शासन के योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था आदिवासी जन कल्याण विकास संस्थान, निवास के बैनर तले “ग्राम उदय से अभ्युदय” कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम विकास पखवाड़ा का 12 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जा रहा है इसी क्रम में सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन, मोहगांव, जनपद पंचायत निवास, जिला मंडला में अत्यंत सफल, प्रभावशाली एवं जनसहभागिता से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो के द्वारा माता सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एवं ग्राम विकास पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भरता एवं जनभागीदारी को सुदृढ़ करना रहा। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु पखवाड़ा अवधि में ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता रैलियाँ एवं जनसंवाद गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इनमें जल संरक्षण रैली, पर्यावरण संरक्षण रैली, गौ संरक्षण अभियान, संस्कृति एवं संस्कार जागरूकता कार्यक्रम, स्वालंबन एवं स्वदेशी अभियान तथा नशा मुक्ति रैली प्रमुख रहीं। रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को जल, जंगल और जमीन के संरक्षण, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास में सक्रिय भूमिका निभाने वाली प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष एवं सचिवों को मंच से प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निरंतर प्रयासों, जनजागरूकता एवं ग्राम स्तर पर किए गए कार्यों के प्रति शासन एवं समाज की ओर से एक सकारात्मक संदेश रहा।
साथ ही ग्राम के प्रतिभावान विद्यार्थियों—जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया—को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। क्रिकेट, कबड्डी जैसी खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला।
वही इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत निवास से पीसीओ निरंजन खटीक, पेसा ब्लॉक समन्वयक सुरेश टेकाम, वरिष्ठ पत्रकार ग्राम पंचायत जवेधा के सरपंच रमेश सैयाम, पटवारी श्रीमती आकांक्षा झारिया, सचिव रमेश मरावी तथा ग्राम पंचायत मोहगांव की सरपंच श्रीमती सुनीता उलाडी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ग्राम उदय से अभ्युदय” कार्यक्रम शासन की एक दूरदर्शी पहल है, जो ग्रामों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक एवं संगठित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति जैसे विषय केवल सरकारी योजनाएँ नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का सामाजिक दायित्व हैं। वक्ताओं ने युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता को ग्राम विकास की सबसे बड़ी शक्ति बताया।
कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन कर सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा ग्राम विकास पखवाड़ा का विधिवत समापन किया गया।
ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह आयोजन न केवल एक कार्यक्रम बल्कि ग्राम विकास को जनआंदोलन का स्वरूप देने वाला प्रयास सिद्ध हुआ, जो आने वाले समय में ग्राम मोहगांव के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।