गुलाबी गैंग की ‘गुंडागर्दी’ से व्यापारी त्रस्त, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार

13

*​अवैध वसूली और तोड़फोड़ का आरोप; दुकानदारों ने कहा- “महीना नहीं दिया तो दी जा रही है दुकानें बंद कराने की धमकी”*

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा*
शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में इन दिनों दहशत का माहौल है। मान सरोवर कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड, फव्वारा चौक और इमलीखेड़ा क्षेत्र के ‘डेली नीड्स’ व्यापारियों ने गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। मंगलवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर व्यापारियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और विभिन्न थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
*​15 हजार रुपये प्रति माह की ‘रंगदारी’*
​दुकानदारों का आरोप है कि पूर्णिमा वर्मा अपनी गैंग की महिलाओं के साथ दुकानों पर आकर अवैध रूप से पैसों की मांग करती हैं। व्यापारियों ने शिकायत में बताया कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि यदि शहर में दुकान संचालित करनी है, तो प्रति माह 10 से 15 हजार रुपये देने होंगे। पैसे न देने पर गाली-गलौज, मारपीट और दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही है।
*​महिला होने का उठा रही हैं फायदा*
​ज्ञापन में आवेदकों ने स्पष्ट किया कि वे महिला होने के नाते अभी तक चुप थे और उनका सम्मान कर रहे थे, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। व्यापारियों का कहना है कि ​वे वर्षों से इन स्थानों पर छोटी दुकानें चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।
​गुलाबी गैंग की इस गुंडागर्दी के कारण आर्थिक नुकसान हो रहा है और व्यापार करना असंभव हो गया है।
​कानून को हाथ में लेकर सरेआम व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
​अप्रिय घटना की आशंका
​व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हिंसक टकराव की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी गुलाबी गैंग कमांडर की होगी।
*​”हम शांतिपूर्वक अपना व्यवसाय करना चाहते हैं*
प्रशासन से अपेक्षा कि हमें इस मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से मुक्ति दिलाई जाए।”समस्त डेली नीड्स व्यापारी, छिंदवाड़ा
*​प्रशासनिक रुख*
शिकायत की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक और सिटी कोतवाली सहित कुंडीपुरा एवं देहात थाने में भी दी गई है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इन आरोपों पर क्या संज्ञान लेता है और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए क्या कदम उठाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.