नल जल योजना बनी मासूमों के मुसीबत आंगनवाड़ी केंद्र के सामने खोद कर, छोड़ा खुला गड्डा दे रहा घटना को आमंत्रण…

99

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले की तहसील मुख्यालय घुघरी से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गर्रैया के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 के पास नल जल योजना की टंकी निर्माण के लिए जिम्मेदारो के द्वारा किया गया गड्डा जिसकी गहराई लगभग 8-10फीट है, शायद गड्ढा खोद कर जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार भूल चुके है वर्तमान समय बारिश का समय चल रहा है और उस गड्ढे में पानी भर गया है, पास में ही आंगनवाड़ी केंद्र है जहाँ पर छोटे छोटे मासूम बच्चे पढ़ने आते है, कभी ऐसा न हो कि कोई गलती से भी कोई मासूम इस गड्ढे गिर न जाये कोई अप्रिय घटना न घट जाये खोदे गए गड्ढे में न किसी प्रकार की सुरक्षा का इंतजाम किया गया है और न उसको बंद किया गया बल्कि खुले होने की वजह से बारिश का पानी भरा हुआ है। और उसी गड्डे कुछ कदम की दूरी पर आंगनवाड़ी है जिसमें नन्हे मुन्हे बच्चे जो पढने आते हैं जिससे वहां आने वाले बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है बच्चे खेलते हुए या घर जाते हुए गड्डे में भी गिर सकते हैं लेकिन जा ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है और न नज जल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
वहीं जब रेवांचल समाचार की टीम ने कुछ ग्रामीण जनों से बात की तो जानकारी मिली की नल जल योजना के लिए विभाग नल के लिए तो गड्डा कर खोद दिया लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं किया गया और न पानी की सप्लाई हुई है और आंगनवाड़ी के सामने गड्डा करके चले गये हैं जिसकी लगभग 8-10 फिट की गहराई बताई जा रही है ये गड्ढा नही है ये कुँआ बना कर छोड़ दिया गया हैं और इस कुएं में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है या फिर जाने अंजाने में कोई बच्चा खेलते खेलते गिर भी सकता है..
लेकिन कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि न विभाग इस ओर ध्यान दे रहे है और न ही सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है, आगे अब इस गड्ढे और आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का जीवन भगवान के ही हाथों में है वह समय ही बतलायेगा।

इनका कहना है..
आंगनवाड़ी में बच्चे जाते हैं और वहीं खेलते भी हैं, नल कनेक्शन के लिए गड्ढा खोद दिया है, औऱ उस गड्ढे में आज तक न काम किया गया और भरा गया न ही नल कनेक्शन का काम पूरा हुआ, जब कोई बड़ी घटना होगी तब जाकर जिम्मेदार जागेंगे,
सुमेरी लाल
ग्रामवासी गर्रैया घुघरी

वो गड्डा नल जल के लिए टंकी बनाने के लिए किया गया था लेकिन आज तक न कनेक्शन किया गया और न टंकी बनी है बल्कि अभी तो कहते हैं विभाग वाले की यहां टंकी नहीं बनेगी आप यहां कुंआ बनवा दीजियेगा और इससे लगी हुई है आंगनवाड़ी जिसमें 15-20छोटे बच्चे आते हैं ।
सहबे बाई मरावी
सरपंच गर्रैया, घुघरी मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.