जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
रेवांचल टाईम्स – मण्डला जन्माष्टमी महोत्सव की पूर्व संध्या पर, जगन्नाथ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । विद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता बच्चों को प्राचार्य कल्पना नामदेव द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए। श्रीकृष्ण की शिक्षा एवं मित्रता के प्रसंग तथा जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान पर, शिक्षक देवेन्द्र कछवाहा द्वारा प्रकाश डाला गया | सच्चा मित्र अपने मित्र के विकास में सहयोगी होता है। शिक्षक विपिन लखेरा द्वारा गीता में छिपे सफलता के रहस्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया, गीता के श्लोकों में उल्लेखित तनाव से मुक्ति के उपायों पर चर्चा की गई। योग, विशिष्ट परम्पराओं पर, स्वरचित कविता के माध्यम से, बच्चों को सारगर्भित जानकारी दी गई। प्रत्येक शनिवार को आयोजित बालसभा अंतर्गत इस आयोजन में भारतीय संस्कृति के महत्त्व से बच्चों को अवगत कराया गया। इस आयोजन में शिवम् मिश्रा, शैलेश जायसवाल, कन्हैया लाल बरमैया, प्रखर पटेल, मातेश्वरी परस्ते, बिजेंद्र चौरसिया, सुनील नंदा का विशेष योगदान रहा।