निलजी में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वच्छता पखवाड़ा
लालबर्रा।
जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत निलजी में 19 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम परियोजनों अधिकारी श्रीमती रानू शिवहरे के निर्देशन में समन्न हुआ।
वहीं श्रीमती सुनीता ठाकरे सेक्टर पर्वक्षेक द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत शिक्षा चौपाल का आयोजन कर आंगनबाड़ी में ECCF गतिविधियों हेतु बच्चों को भेजने माताओं को समझाईस दि गई, एवं स्वदेशी खिलोनो को बढ़ावा देने हेतु भी समझाईस दि गई एवं स्वदेशी खिलोनों का प्रदर्शन किया गया,एवं कुपोषित बच्चों हेतु सत्तु कि विधि का प्रदर्शन करके बताया गया जिसमें मुरमुरा,फुटेचने,मूंगफली,बिना छिलके वाली मूंग दाल का पाउडर तैयार कर मिश्री मिलाकर सत्तु तैयार किया गया,एवं बच्चों कि माताओं को वितरण किया गया व बताया गया कि इन सब में भरपूर मात्रा में प्रोटीन वसा शामिल हैं जो बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाता है स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया एवं पुर्व पंच द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया,साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन,शपथ कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को न्यूट्रिशन किट का भी वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में अंकुरित अनाज, गुड़,चना, मुरमुरा,चना आदि का पोषण प्रसाद वितरण किया गया है।
वहीं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम सरपंच फिरोज खान, परसराम पटले सचिव,तरासन नागोत्रा,आयुष विभाग,सीएचओ, एएनएम, सेक्टर पर्वक्षेक सुनीता ठाकरे, ब्लॉक समन्वयक, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,प्रभा खरोले, प्रीति अर्जुनवार, वंदना कावरे, बबीता गनवीर,आशा केकती,श्यामकला टेकाम , देवकी शांडिल्य सहित अन्य सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे हैं।