सीमा क्षेत्रों में चैक प्वॉइंट बनाकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आगामी 19 अप्रैल को मंडला में लोकसभा चुनाव संपन्न होने है। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जिला व पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले की बाहरी सीमाओं पर दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रहीं हैं, वही अन्य वाहनों को भी चेकिंग से गुजरना पड़ेगा। ऐसे मे जिले की समस्त सीमा क्षेत्रों मे चेक प्वाईंट बनाकर जांच की जा रही है। अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर चौबीसों घंटे पुलिस व प्रशासन के अमले द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले समस्त वाहनों की बारिकी से चैकिंग एवं उनपर नजर रखी जा रहीं हैं वही जिलें की सीमाओं में स्थित चैक पोस्ट पर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतत् सघन चैकिंग की जा रहीं हैं।
जिला एवं केन्द्रीय शस्त्र बल द्वारा गावों एवं कस्बों में लगातार किया जा रहा मार्च
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही पुलिस द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्रों में लगातार भ्रमण किया जा रहा हैं। अनुविभाग बिछिया अंतर्गत छत्तीसगढ़ से लगे थाना मवई एवं मोतीनाला के गाॅव व अंचलों में पुलिस एवं सीआरपीएफ के शस्त्र जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।