मण्डला पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधो यौन अपराधों में लिप्त रहे 182 आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर नियमित निगरानी कर रही है
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला अब तक विगत 05 दिनों में 94 से अधिक आरोपियों से पूछताछ किया गया। रिकार्ड संकलन डोजियर भरवाने सहित की गई, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रदेश भर में चलाये जा रहे इस अभियान का उददेश्य महिलाओं एवं बच्चियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना तथ अपराधियों में कानून का भय स्थापित कर इनकी नियमित निगरानी करना है।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा जिले में पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा के महिला सुरक्षा की प्राथमिकता तथा लैगिंक अपराध घटित करने वाले अपराधियों के प्रति सख्ती के चलते पिछले 10 वर्षों में लैंगिक अपराधों में संलिप्त रहे अपराधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री अमित वर्मा तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में जिले मे समस्त थानों में 05 दिनों में 182 अपराधियों को चिन्हित कर सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उनकी सघन चेकिंग, पूछताछ तथा अपराधी की दिनचर्या की निगरानी प्रारंभ कर कडी हिदायत दी जा रही है।अभियान के अंतर्गत अपराधियों को थाने बुलाकर उनका डोजियर तैयार कर उनके गुजर बसर, मित्र, व्यवसाय, पारिवारिक स्थिति एवं जमानत की जानकारी रिकार्डबद्ध कर जांच की रही है कि कही इस प्रकार का अपराधी स्कूल, कालेज या अन्य संवेदनशील स्थानो मे कार्य तो नहीं कर रहा है। यौन अपराधियों को प्रतिबंधित करने हेतु अधिक से अधिक राशि का बाउंड ओवर कराया जा रहा है तथा कुछ विशेष प्रकरणों मे जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।