वनविभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने ,ग्राम पंचायत ने एसडीएम को दिया आवेदन
आमजनों की सुविधा वाला रास्ता बंद कर किया जा रहा निर्माण,ग्रामीणों में आक्रोश एसडीएम ने कहा विभाग से बात कर निकालेंगे समाधान
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – ग्राम पंचायत रैयत की आबादी मद की रक्षित भूमि में वन परिक्षेत्र उत्पादन द्वारा पंचायत की बिना अनुमति या प्रस्ताव लिए जबरन कराए जा रहे भवन निर्माण का मामला अब गर्माता जा रहा है ग्राम पंचायत और नगर के ग्रामीणों की वन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की लगातार कोशिशों के बावजूद वन विभाग नही मान रहा है और निरंतर भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है निर्माण के दौरान अस्पताल,स्कूल,नदी और शमशान की तरफ जाने वाले आमजन की सुविधा वाले रास्ते को वन विभाग द्वारा बंद किए जाने को लेकर ग्राम पंचायत रैयत, शिशु मंदिर स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने विरोध जताया है और इस मामले पर सभी ने एकजुट होकर सिलसिलेवार नियमानुसार कार्यवाही शुरू की ।इसके लिए पहले तो तहसील कार्यालय में निर्माण कार्य पर रोक लगाने हेतु आवेदन दिया गया था।जिसके बाद परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन को पंचायत द्वारा नोटिस थमाया गया।फिर भी निर्माण कार्य नही रोका गया तब मगलवार को ग्राम पंचायत के पदाधिकारी ,स्कूल प्रबंधन समिति और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने अनुविभागीय अधिकारी को निर्माण कार्य रुकवाने हेतु आवेदन दिया है।दिए गए आवेदन में कहा गया है की वनविभाग द्वारा बिना ग्राम पंचायत की बिना अनुमति लिए और
बगैर आवंटन के अवैध निर्माण कराया जा रहा है और ग्राम की आबादी भूमि के बड़े भू भाग पर कब्जा जमाया गया है निर्माण कार्य कर लगातार कब्जे का विस्तार किया जा रहा है जिससे विभाग द्वारा मनमानी पूर्वक किए जा रहे कार्य से ग्रामवासी आक्रोशित है ग्राम की आबादी भूमि में हो रहे किसी भी निर्माण कार्य के लिए ग्राम सभा की अनुमति होना जरूरी है।परंतु वन विभाग के द्वारा नियमो की अनदेखी कर निर्माण कार्य के दौरान रास्ते को ही बंद किया जा रहा है ग्राम पंचायत ने राजस्व नियमो का हवाला देते हुए एसडीएम को दिए गए आवेदन में कहा है कि मप्र भू.रा.स.1959 के अनुसार आबादी मद की भूमि ग्रामवासियों के रहने बसने एवं उनके अनुसांगिक प्रयोगों हेतु सुरक्षित होती है नियमो को ध्यान में रखते हुए विगत दिनों ग्राम पंचायत ने उक्त भूमि पर आमजन की सुविधा के लिए रास्ता बनाने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया है ग्राम पंचायत ने आवेदन के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों के हित में एसडीएम से यथाउचित कार्यवाही करते हुए वन विभाग द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण में तत्काल रोक लगाने की मांग की है तथा विभाग को किसी दूसरे स्थान पर भूमि आवंटित करने की बात कही गई है आवेदन देने के मौके पर ग्राम के सरपंच शंकर धुर्वे, उप सरपंच मुरारी लाल साहू, अशोक साहू,नीरज मुजवार,ओमप्रकाश साहू,प्रमोद साहू,संतोष साहू,सुभाष विश्वकर्मा,शंकर भदौरिया, ललन साहू ,दीपक बनवासी मौजूद रहे
इनका कहना है – इस विषय में आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। आर पी तिवारी एसडीएम बजाग