पुलिस लाइन मंडला में “जिम्मेदार नागरिक” थीम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

14

 

नगर व ग्राम रक्षा के सक्रिय सदस्य हुए शामिल

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंडला पुलिस के तत्वावधान में सामुदायिक पुलिसिंग (कम्युनिटी पुलिसिंग) के द्वारा महिला हिंसा, लैंगिक हिंसा के विरुद्ध तथा जेंडर, समता-समानता, नारीवादी सोच के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने हेतु मध्य प्रदेश पुलिस सुरक्षा योजना के अंतर्गत नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों हेतु क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। सामुदायिक सुरक्षा और जेंडर आधारित हिंसा से बचाव में नगर व ग्राम रक्षा समितियों की भूमिका रही हैं।
एक दिवसीय प्रशिक्षण में पुलिस मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त टीओटी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निवास द्वारा सभी थाना व चौकी क्षेत्र से आये 100 से भी अधिक ग्राम व नगर रक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों को एक दिवस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें महिला हिंसा, लैंगिक हिंसा के विरुद्ध तथा जेंडर, समता-समानता, नारीवादी सोच के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने हेतु हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। प्रशिक्षक द्वारा नगर रक्षा समिति अधिनियम 1999 जिसमें गठन, सदस्यता की पात्रता, समाप्ति, कार्य, उत्तरदायित्व आदि की व्यापक जानकारी दी। व जिम्मेदारी मर्दानगी पर आधारित प्रस्तुतिकरण किया गया। उक्त कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(नैनपुर) नेहा पच्चीसिया एवं महिला थाना प्रभारी आरती धुर्वे, सूबेदार विवेक एवं मंडला जिले के विभिन्न थानों से आए 100 से भी नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.