उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमडोंगरी में रोजगार शिविर

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड मवई के भीमडोगरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमडोंगरी में पुलिस प्रशासन मंडला एवं एलएनटी कंपनी के सौजन्य से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में रोजगार हेतु चिन्हित करने की प्रक्रिया संचालित की गई।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सायबर अपराध से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड और सोशल मीडिया सुरक्षा जैसे विषयों पर युवाओं को विस्तार से समझाया गया। अधिकारियों ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचने का प्रमुख उपाय है।
शिविर में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा, एसडीओपी मनीष राज कमल, थाना प्रभारी हेमंत बाबरिया, एलएनटी कंपनी के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने शिविर में भाग लेकर रोजगार और सुरक्षा दोनों विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।