सड़क पर बह रहा नल-जल योजना का पानी, पांडकला की महिलाओं ने एसडीएम से लगाई नाली निर्माण की गुहार

घुघरी के ग्राम पंचायत पांडकला की महिलाएं अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए पहुंची एसडीएम के पास
नल-जल योजना का पानी सड़कों पर, ग्रामीणों का जीना मुहाल; प्रशासन से नाली निर्माण की गुहार”
रेवांचल टाइम्स मंडला मंडला जिला के घुघरी अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत पांडकला के पोषक ग्राम सेलवारा में नल-जल योजना शुरू होने के बावजूद, पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। योजना का उपयोग किया गया पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिससे कीचड़ और गंदगी फैल गई है।
ग्राम सेलवारा के समस्त ग्रामवासियों ने आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), घुघरी, को एक लिखित आवेदन सौंपकर तत्काल नाली निर्माण की मांग की है।
आवेदकों ने बताया कि ग्राम पंचायत पांडकला द्वारा गाँव में नल-जल वितरण तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन दूषित पानी की निकासी के लिए कोई नाली नहीं बनाई गई है। इसके चलते यह गंदा पानी सीधे मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा है, जिससे सड़क पर फिसलन और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, सड़क पर लगातार पानी बहने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालकों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में अत्यंत कठिनाई हो रही है, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।
पंचायत की कार्यप्रणाली पर लापरवाही का आरोप और सुधार शून्य
ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या के संबंध में ग्राम पंचायत को पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पंचायत पदाधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है। नाली निर्माण की यह मांग लंबे समय से लंबित है, फिर भी पंचायत प्रशासन उदासीन बना हुआ है।
प्रशासन से अपील
समस्त ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी से निवेदन किया है कि वे इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ग्राम पंचायत को उचित निर्देश दें ताकि जल्द से जल्द नाली का निर्माण हो सके और ग्रामीणों को इस रोजमर्रा की परेशानी से मुक्ति मिल सके।