जल संचय अभियान लफरा
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला दिनाँक 03/12/2025 विकास खण्ड बिछिया जिला मंडला, नवंकुर संस्था जनसेवा समिति लफरा, सेक्टर क्रमांक 3 आमाडोंगरी के ग्राम सोंफ के मीठा नाला में 110 बोरियों का बोरी बंधान का कार्य जल संचय अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद् द्वारा किया गया।मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी के दिशानिर्देशानुसार विकास खण्ड समन्वयक कीर्ति कुरील के मार्गदर्शन एवं सहभागिता में जल संचय पर बैठक की गई इसके पश्चात् 110 बोरियों से बोरी बंधान का कार्य किया गया। बैठक मे समन्वयक महोदया द्वारा जल की महत्ता, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति पर चर्चा की गई, कार्यक्रम में मेंटर अनिल हरदहा,नवंकुर संस्था से सनद नागवंशी, प्रसफुटन समिति सोंफ से राजकुमार वरकडे, संजू मार्सकोले,एवं ग्राम की महिला, जन की उपस्थिति रही और बोरी बंधान में सहयोग रहा। इस दौरान विख समन्वयक कीर्ति कुरील ने बताया कि लोगों को पीने, खाना पकाने, नहाने और सफाई के लिए पानी की ज़रूरत होती है । किसान फसल उगाने के लिए पानी पर निर्भर करते हैं, और उद्योगों को सामान बनाने के लिए इसकी ज़रूरत होती है। जलविद्युत संयंत्रों के ज़रिए बिजली पैदा करने में भी पानी की अहम भूमिका होती है। इंसानों के अलावा, पौधे और जानवर भी बढ़ने और जीवित रहने के लिए पानी पर निर्भर करते हैं। अंत में जल संरक्षण की शपथ दिलाई।