सीएमसीएलडीपी छात्रों ओर परामर्शदाताओं ने मनाई डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जन्म जयंती….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला मंडला के निर्देशन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत (CMCLDP),समाजकार्य स्नातक ओर परास्नातक (BSW/MSW) पाठ्यक्रम के छात्रों और मेंटर/परामर्शदाताओं द्वारा अध्ययन केंद्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में आज दिनाँक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार की संपर्क कक्षा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती की कड़ी में सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा में तिलकवंदन ओर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की सुरुआत परामर्शदाताओं ओर सभी छात्रों द्वारा किया गया। मेंटर सुभाष वंशकार, अशोक जंघेला, अंजय विश्वकर्मा ओर संतोष कुमार भांवरें ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाबा साहब की जीवनी का वर्णन करते हुए बताये की डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को निम्न महार जाति के वर्ग में हुआ था जिससे उन्हें लोग अछूत मानते थे जिससे वे विद्या अध्ययन करने में बहुत कठिनाई का सामना करते हुए अपनी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पढ़ाई जारी रखे और देश-विदेशो से शिक्षा अध्ययन कर भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे राजनेता ओर विचारक बने।उन्होंने बहुजन समाज के नेता बनकर उनकी शिक्षा, राजनीति अधिकार, महिलाओं के हित के लिये, मानव समाज मे हिंदू धर्म की चतुवर्ण प्राणि ओर जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में अपना सारा जीवन लगा दिया।
उनकी अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों देश की सेवा के कारण “आधुनिक युग का मनु”कहकर उन्हें सम्मानित किया गया। और उन्हें आधुनिक भारत के निर्माता, भारत के संविधान निर्माता, ग्लोबल सिंबल ऑफ नॉलेज बहुजनों के सबसे बड़े मसीहा, महिलाओं के सबसे बड़े हितेषी, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, लेखक, समाजसुधारक, इंजीनियर, भाषाविद, बोधिसत्व के नाम और सम्मान से नवाजा जाता है।और भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारतरत्न से उन्हें सम्मानित किया गया।उद्बोधन के बाद सभी छात्रों को सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम में मार्कशीट वितरण प्रथम वर्ष का कर अंत मे मतदाता शपथ दिलाकर स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।