सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण
मंडला 13 दिसंबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माह दिसम्बर में अलग-अलग कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण किया। कलेक्टर ने पीपीओ वितरण के साथ सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियांे को पीपीओ वितरण किए गए हैं उनमें रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला से यदुनन्दन कछवाहा, बीईओ कार्यालय से अनंतराम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला से विनोद कुमार चौरसिया, शकुन झारिया, रघुराज सिंह परिहार और लीला जंघेला, बीईओ कार्यालय मोहगांव से सतेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से परन सिंह मडावी और प्रभुदास मोंगरे, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला से रेखा चौरसिया, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मण्डला से शक्ति सिंह गौठरिया, खाद्य अधिकारी कार्यालय मण्डला से शोभना श्रीवास, बीईओ कार्यालय मण्डला से अमीता पटेल, राजकुमार रजक, श्याम कुमार पाठक और जीवनलाल सिंगौर, बीईओ कार्यालय बिछिया से अशोक कुमार धुर्वे, बीईओ कार्यालय नाराणगंज से भीखमलाल सिंगौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय मण्डला से सतीश कुमार रंगारे, सहायक रजिस्टार कार्यालय मण्डला से लोकेन्द्र कुमार डहेरिया शामिल हैं।
