दैनिक रेवांचल टाइम्स बम्हनी मंडला बंजर थाना के सदबहिनी मंदिर के पास रेत से भरा ओवरलोड डम्फर ने एक युवक को कुचला,युवक की मौके पर हुई मौत- रेत से भरा ओवरलोड डम्फर से युवक को कुचल कर मौके से रेत भरे डंफर लेकर भाग निकला जिसमे पुलिस प्रशासन इस मामले में जब पुलिस प्रशासन ने स्थानीय एवं मौका स्थल के CCTV फोटेज निकले तो रेत से भरा ओवरलोड हाईवा डंपर ने युवक को कुचलता हुआ तेजी से आगे निकल कर भाग निकला सूत्रों से जानकारी आ रही है कि डंपर मालिक को राजनीतिक संरक्षण है इस कारण से पुलिस प्रशासन इस मामले को दबाने में लगी हुई है जब कुछ पत्रकारों ने इस विषय का विरोध किया एक गरीब परिवार को न्याय दिलाने को लेकर बम्हनी थाना में विरोध किया तो बम्हनी थाना प्रभारी द्वारा खाली डंपर को बम्हनी थाना लेकर आया गया, बम्हनी बंजर नगर के लोगों एवं पत्रकारों का कहना था कि जिस डंपर से यह दर्दनाक मौत हुई है इस रेत से भरे ओवरलोड डंपर को आप पकड़ कर थाना लेकर आए लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई और खाली डंपर को पड़कर थाना के अंदर ला कर खड़े किया गया सीसीटीवी फुटेज से भी साबित हो गया कि डंपर रेत से भरा हुआ ओवरलोड था जिससे यह दुर्घटना हुई इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा पूर्व में भी हो चुकी है रेत के ओवरलोड डंफर से दुर्घटनाएं लेकिन नहीं हो रही शक्ति से कार्यवाही
आदीवासी बहुल्य जिला मंडला के बम्हनी बंजर में पूरी तरह माफिया राज चल रहा है- नदियों से रेत माफियाओं के द्वारा भारी अत्याचार किया जा रहा है- और इनका कारनामा देखकर जिला प्रशासन में बैठे जिम्मेदार इनके सामने बौने नजर आ रहे हैं- खनिज विभाग व बम्हनी पुलिस प्रशासन सबकुछ जानकर मूकदर्शक बना हुआ है- आखिर बम्हनी थाना क्षेत्र में इन रेत माफियाओं पर खनिज विभाग अपना कानूनी डंडा क्यों नहीं चला पा रहा है- जबकी रेत माफिया बेखौफ यंहा कि नदियों को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं- सरकार द्वारा जारी नियम कानून से इन्हें कोई लेना देना नहीं है- और अब तो ऐ इन नदियों के लिए पूरी तरह ग्रहण बन चुके हैं- और अपनी निजि स्वार्थ एवं ज्यादा नोट कमाने कि भूंख कें आंगे ऐ सबकुछ भूल कर और रात-दिन जिले के नदियों को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं
रेत के ओवरलोड वाहनों को अभयदान औऱ मोटरसाइकिल चालको को पुलिस दे रही हैं, सबक
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में खनन माफिया राज चल रहा है और आय दिन रेत खनन को धड़ल्ले से डंफरो के माध्यम से ओवरलोड परिवहन किया जा रहा वह नियम को ताक में रख कर जहा पर बम्हनी पुलिस बल और परिवहन विभाग हाथ मे हाथ रखे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार करते नज़र आ रहें हैं, जहाँ बम्हनी बंजर थाना के सामने से ही बेलागम हाईस्पीड के साथ सड़को में रेत से भरे ओवरलोड डंफर दौड़ रहे इनके कारण बम्हनी थाना क्षेत्र में आये दिन सड़क दुघर्टना घट रही है और ये सब पुलिस की नाक के नीचे चल रहा पुलिस बल को शायद केवल मोटरसाइकिल चालको को चालन औऱ चैक करने की अनुमति ही दी गई है, क्योंकि जहाँ बम्हनी पुलिस चेकिंग लगती है वहाँ से धड़ल्ले रेत के ओवरलोड डंफर, बस, औऱ रेत, गिट्टी, से भरे वाहन निकलते है पर जिस स्थान पर स्थानीय थाना में चेकिंग पॉइंट पर केवल मोटरसाइकिल के ही कागजात हेलमेट, और तीन सवारी की चेकिंग की जाती हैं, औऱ ये हाल जिले के सभी थानों में चेकिंग के नाम पर जगह जगह पुलिस बल खड़ा होकर चेकिंग करते बड़े आसानी से नज़र आ जाएगे औऱ ये चेकिंग केवल छोटे लोगों के लिए होती है जो डर के कारण बड़े आसानी से अपनी जेब ढीली कर सेट है और बाकी बडे बडे रसूखदारों को नजरअंदाज कर दिया जाता हैं,
बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में इन दिनों रेत माफियाओं की मनमानी चरमसीमा पर दिखाई दे रही है। जानकारी प्राप्त अनुसार जिले की कुछ रेत खदाने बन्द है तो फिर धड़ल्ले से बम्हनी बंजर थाना क्षेत्रों काताजर,बरबसपुर, सिलगी बंजर, हिरदेनगर, मुकदरा,अंजनिया,क्षेत्र में रेत का बेहिसाब अवैध उत्खनन हो रहा है। नदी से रेत निकाली जा रही है। रेत माफिया रेतनीति के नियमों को रौंदते हुए नदियों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं। शासन द्वारा निर्मित रेतनीति का खुला उल्लंघन करते हुए आखिर किस अधिकारी के संरक्षण में जेसीबी और पोकलैंड चलवाई जा रही है। एनजीटी के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जानकारी अनुसार बम्हनी थाना क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के रेत से भरे कुछ ट्रक, डंपर , ट्रैक्टर,709 जैसे वाहनों बम्हनी थाना के सामने से होते हुए गुजर रहे हैं जो मण्डला, निवास, बिछिया आदि स्थानों के लिए जाते हैं।
लगातार बम्हनी बंजर थाना के सामने से ही गुजर रहे रेत से भरे ओवरलोड अवैध परिवहन जारी है। रेत का अवैध परिवहन होने की जानकारी के बावजूद भी बम्हनी बंजर पुलिस प्रशासन द्वारा ओवरलोड रेत से भरे डंपरो पर कार्यवाही नहीं कर रही है। अंधी रफ्तार से दौड़ते रेत से भरे ओवरलोड डंपर कभी भी हादसे का कारण बन जाता हैं। लेकिन बम्हनी थाना क्षेत्र के अधिकारी पुख्ता कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे। जिसके चलते डंपर संचालकों के हौसले बुलंद है। बम्हनी थाना के सामने से व नगर के मुख्य मार्ग से दिन-रात रेत से भरे डंपर बेरोकटोक निकल रहे है। कुछ माह पहले कुछ अन्य नदियों से रेत का उत्खनन एनजीटी के आदेश पर प्रतिबंध लग गया है। लेकिन अवैध परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही क्योंकि डंपरों की जांच नहीं की जाती। बताया जा रहा कि ओवरलोड के साथ बिना रायल्टी के रेत भी ले जाई जा रही है।
रटा रटाया जबाव देते है अधिकारी
वहीं बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से जब भी इस मामले को लेकर चर्चा की जाए तो उनका एक ही रटारटाया जबाव होता है। आपने मुझे बताया अब मैं इसकी जांच करवाता हूं। फिर महीनों बीतने के बाद भी जांच नहीं हो पाती है। बम्हनी बंजर थाना क्षेत्रों से जैसे मुकदरा,काताजर ,बरबसपुर,भड़िया , टाटरी,सिलगी बंजर पुल और भी क्षेत्र में रेत का बम्हनी बंजर थाना के सामने से ही रेत से भरे वाहन अंधी की रफ्तार से दौड़ते हुए गुजरते हैं। दिन-रात डंपरों की आवाजाही से नगर में ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ रही। बम्हनी नगर में रेत के डंपरों की अंधी रफ्तार के साथ हादसा होने की संभावना हर समय बनी रहती।
बम्हनी बंजर थाना की स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन
बम्हनी बंजर थाना के सदबहनी मंदिर के पास रेत से भरे ओवरलोड डंफर से दर्दनाक मौत होने के बाद बावजूद इसके बाद भी खुलेआम बेधड़क बम्हनी बंजर थाना के सामने से गुजर रहे थे रेत से भरे ओवरलोड डंफर ,,मामला शांत होने के बाद नगर से लेकर गांव गांव तक दौड़ रहे बिना रायल्टी और बिना परमिट के ट्रेक्टर, बहुत सी अबैध खदानों से रेत निकाली जा रही है, लेकिन उन खदानों में शाम होते ही रेत चोर अपने अपने ट्रेक्टर लेकर नदी नालों के किनारे आसानी से देखे जा रहे है पर जिन्हें चोरी रोकने का काम दिया गया है उन्हें ये रेत की चोरी और थानों के सामानों से रेत भर भर के निकल रहे डंफर, और ट्रेक्टर पर ये सब अपनी आँखों में नोटों की पट्टी बांध कर धृष्टराज बन बैठे हुए है और देख कर भी अन देखा किया जा रहा है। स्थानीय जनता शिकायत कर कर के थक चुकी है और वरिष्ट कुछ जनप्रतिनिधियों की कृपा पात्र ये रेता चोरों के आगे जिम्मेदार विभाग भी नतमस्तक नजर आ रहे हैं जिले के मुखिया कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आये दिन अपने अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारियों को अबैध कारोबार पर रोक लगाने के लिये आदेश निकाल रहे है पर ये अधिकारी कर्मचारी केवल उन आदेशों की फाइल बना कर धूल खिला रहें हैं, वही रेत चोरी का सिलसिला जारी है।
