प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं को असफल कर रहा राजस्व विभाग

28

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में राजस्व विभाग की मनमानी मध्य प्रदेश के मंडला जिले में चरम सीमा में पहुंचने की बावजूद भी शासन प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग पर लगाम लगाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है इस वजह से आम नागरिक परेशान है राजस्व संबंधी समस्याओं का अंब।र मंडला जिले में लगा हुआ है तेजी के साथ समस्याओं का निराकरण राजस्व कार्यालय के माध्यम से नहीं किया जा रहा है राजस्व कार्यालय में सही सुनवाई नहीं होने की चर्चा भी जोरों पर चल रही है इस संबंध में सबसे ज्यादा मनमानी लापरवाही मंडला जिले की तहसील नैनपुर के राजस्व कार्यालय में की जा रही है जानकारी मिली है कि ग्राम परसवाड़ा में सभी तरह की औपचारिकता पूरी करने के बाद पात्र किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि नहीं मिल पा रही है 1 साल से दोनों योजनाओं की राशि के लाभ से किसानों को वंचित होना पड़ रहा है इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है लेकिन सही निराकरण नहीं किया जा रहा है राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग सीएम हेल्पलाइन में की गई है इसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जन अपेक्षा है तत्काल जांच कराई जाए और सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करते हुए 1 साल का पैसा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का दिया जावे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.