सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ

9

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला ग्राम पंचायत बरबसपुर में सरपंच कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है रविवार से टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ l इस टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए 1,01,111/- रूपये एवं उपविजेता टीम के लिए 51,111/- रूपये के साथ अन्य आकर्षक ईनाम रखे गए हैं l
सरपंच कप शुभारम्भ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य पारुल पाण्डे, मोहित उइके,आनंद सिंह ठाकुर,राहुल सिंगौर, शैलू झरिया, मोनू सिंगौर एवं सरपंच कप टूर्नामेंट के आयोजक ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच गोलू मरावी, उपसरपंच विपत नंदा सहित ग्राम पंचायत के पंचगण ग्राम के वरिष्ठजन ग्रामवासी उपस्थित रहे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.