नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग तक पहुंची बुधवारी बाजार में लगने वाली सब्जी दुकान नगर पालिका बाजार ठेकेदार पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थित करें बाजार

10

 

रेवाचंल टाइम्‍स मण्‍ड़ला – नैनपुर। नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग तक बुधवारी बाजार में लगने वाली सब्जी दुकान पहुंच
चुकी है। नैनपुर नगर पालिका की लापरवाही के चलते बुधवारी बाजार में अव्‍यवस्‍थाऍ व्याप्त हैं बुधवारी बाजार में
वह स्थल जहां सब्जी विक्रेताओं के लिए आवंटित की गई थी उन दुकानों पर स्थाई दुकान बनाकर उसे बड़े व्यापारियों
ने गोदाम के स्वरूप दे दिया है। इसके साथ ही आगे दुकान लगाने ज्यादा बिक्री की मानसिकता के चलते छोटे सब्जी
विक्रेता दिन पर दिन आगे बढ़ते बढ़ते आज मुख्य मार्ग तक पहुंच चुके हैं उनके मुख्य मार्ग तक आने के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है साथ ही भविष्‍य मे किसी बड़ी दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा

Vivo T3 Lite 5G (Vibrant Green) स्टाइलिश डिज़ाइन, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, तेज़ परफॉर्मेंस और शानदार 5G कनेक्टिविटी के साथ बेमिसाल स्मार्टफोन है।

है । बुधवारी बाजार में बीच में लगाते हुए हाथ ठेले वार्ड क्रमांक 12 के घरों के सामने पहुंच गई सब्जियों की दुकान
अवस्थित बाजार चद कुछ नगर पालिका के पार्षदों की शह में एक दुकानदार के पास 10 दुकान जिसके चलते छोटे
गरीब सब्जी विक्रेता पाल पर्दों में अपनी दुकान लगाने मजबूर है अपनी जगह छोड़ के रोड में दुकान लगा रहे हैं।
मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे को छूने लगा है बुधवारी बाजार रास्तों से निकलना मुश्किल होता है। लगातार सुर्खियों में
बने रहने के बाद भी नैनपुर का बुधवारी बाजार के हालात जस के तस हैं। नगर पालिका के द्वारा साप्ताहिक व दैनिक
बाजार ठेका कि नीलामी कर एक मोटी रकम की आवक करता है। किंतु इसके बाद भी अव्‍यवस्‍थाऍ का अंबार
लगा हुआ है। नैनपुर नगर पालिका के ठेकेदार के माध्यम से व पुलिस प्रशासन के सहयोग से इन व्यवस्थाओं को
दुरुस्त किया जाना चाहिए ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.