शराबी शिक्षक बिना स्कूल आए पूरी सैलरी लेने वाले शिक्षकों की सूची जारी…

309

 

डिंडोरी जिले में ऐसे शिक्षकों की सूची बनी है जिनकी दो पत्नि है,जो स्कूलों में शराब पीते हैं, इनमें से कुछ तो स्कूल तक नहीं आते है, और तनख्वाह भी पूरी ले रहे हैं। सोचिए डिंडौरी जिले के अभी एक विकासखंड की सरकारी स्कूलों में पदस्थ शराबी शिक्षकों की सूची बनाई गई है अगर हर ब्लाक की सूची बनाई जाए तो क्या होगा। वहां शिक्षा का क्या आलम होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में शराबी शिक्षकों की सूची बनाई गई है। क्योंकि यहां के सरकारी स्कूलों के शिक्षक पूरी तरह से बेलगाम नजर आ रहे हैं। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने मामले में जांच के आदेश दिए है।

ये है पूरा मामला
दरअसल मेंहदवानी ब्लॉक से शिक्षकों की लगातार शिकायत मिलने के बाद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जांच के निर्देंश दिए थे। जांच की जो रिपोर्ट सामने आई है वो चौंकाने वाली भी है और आदिवासी बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली भी खुलासे हुए है। मेंहदवानी ब्लॉक से सहायक आयुक्त को लिस्ट भेजी गई है। अब देखना होगा की रिपोर्ट के मुताबिक कब तक जांच की जाएगी। या फिर कुछ ले दे के जांच दबा दी जायेगी और डिंडौरी जिले में तो ये आम बात हो चली है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.