तुलसी पूजन के माध्यम से छिंदवाड़ा में बह रही है सात्विकता की बयार: 4 लाख से अधिक लोग हुए लाभान्वित

​25 दिसंबर को होगा मुख्य आयोजन, प्रशासनिक अधिकारियों सहित जन-प्रतिनिधियों ने सराहा अभियान

11

जितेन्द्र अलबेला

रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा|संत आशारामजी आश्रम खजरी एवं लिंगा आश्रम द्वारा संचालित ‘तुलसी पूजन विश्वव्यापी अभियान’ इस वर्ष भी जिले में अपनी पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान के माध्यम से अब तक जिले के 4 लाख से अधिक लोग तुलसी के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व से लाभान्वित हो चुके हैं।


​स्कूलों में बच्चों को सिखाए जा रहे स्वास्थ्य के गुर
​अभियान के अंतर्गत पिछले एक माह से जिले की सैकड़ों स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तेजस्वी, स्वस्थ और निरोगी बनाना है। समिति के स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान कर पर्यावरण को शुद्ध रखती है। विद्यार्थियों को तुलसी दल (पत्तों) के सेवन से याददाश्त बढ़ाने और रोगों से मुक्ति पाने के वैज्ञानिक लाभ भी समझाए गए।
​प्रशासनिक अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
​समिति द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तुलसी का पौधा भेंट कर इस अभियान से जोड़ा गया। इनमें डीआईजी राजेन्द्र सिंह, कलेक्टर हरेंद्र नारायण, एसपी अजय पांडे, सहायक कलेक्टर ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे। सभी ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे इस प्रयास की प्रशंसा की।
​25 दिसंबर को होगा भव्य मुख्य आयोजन
​समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उत्सव 25 दिसंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वर्तमान में भागवत कथाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनजागरूकता कार्यक्रम अनवरत जारी हैं। गौरतलब है कि देशभर में स्थित 550 आश्रमों और 2500 समितियों के माध्यम से करोड़ों लोग इस दैवीय कार्य का लाभ उठा रहे हैं।
​इनका रहा विशेष सहयोग
​इस वृहद सेवा कार्य में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, गुरुकुल संचालिका दर्शना खट्टर, साध्वी प्रतिमा बहन, साध्वी रेखा बहन, सुभाष इंगले, विलास घोंगे सहित महिला समिति की ललिता घोंगे, डॉ. मीरा पराड़कर व अन्य सेवाभावी सदस्य दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.