विकास कामों में पंचों ने पंचायत सचिव व सरपंच पति पर लगाया आरोप.. पंचों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की शिकायत, जांच करने की मांग

26

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा गांव के ग्रामीणो एवं पंचों ने ग्राम पंचायत में विकास कार्य तो हो रहे है मगर कई बिलों की प्रतियां धुंधली लगाई जा रही। साथ कई बिल फर्जी होने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से जांच करने की मांग की है। पंचों का कहना है कि सरपंच पति और सचिव की मिलीभगत से बिल लगा कर राशि निकली जा रही है। पंचों की आसंका है और सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है । बीते कुछ माह पूर्व लेवर भुगतान के नाम पर भी सरपंच खाते में राशि डाली गई थी । जिसका पैसा बिना मजदूरों को मिले ही निकल कर मिली भगत सरपंच सचिव द्वारा खत्म कर दी गई । और मजदूरों को एक फूटी कोंडी भी नहीं मिली गौरतलब है ।कि महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण देते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि महिला सरपंच के पति का पंचायत में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं होगा। सरपंच पति पंचायतों में बैठकें नहीं ले सकेंगे यदि कोई सरपंच पति सरपंच के अधिकारों का उपयोग करेगा या बैठकों आदि में सरपंच के स्थान पर भाग लेगा तो महिला सरपंच को पद से विधिवत हटाये जाने की कार्यवाही की जा सकती है किंतु सारे नियमों को ताक में रखकर जनपद पंचायत निवास के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा की सरपंच संतोषी बाई है लेकिन सरपंच पति धर्मेंद्र के द्वारा पंचायतों के कार्यों में अनाधिकृत हस्तक्षेप करने संबंधी शिकायत ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा के पंचों के द्वारा लिखित आवेदन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवास को की है। आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच महिला है लेकिन सरपंच पति द्वारा ही सारे कार्य करवाए जा रहे, साथ ही मुख्य रूप से ग्राम गढ़बिसौरा सी, सी, रोड निर्माण कार्य एवं नल जल के नाम से लगे समस्त बिलों की जांच करने मांग की है। पूरे इस खेल सचिव की भी मिलीभगत पंचों द्वारा बताई गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

इनका कहना
मामले की जानकारी संज्ञान में आई है पंचों के द्वारा की गई शिकायत की सूक्ष्मता से जांच करते हुए दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
दीप्ति यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी निवास

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.