परियोजना प्रशासक मंडला ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

53

 

 

मंडला 27 अगस्त 2024

परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना मंडला श्री अनूप कुमार नामदेव ने मंगलवार को परियोजना अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर पीवीटीजी से स्वीकृत आगनवाड़ी केंद्र लिंगामाल और निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र घुघरा टोला मोहनिया पटपरा का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवन को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केन्द्रों में खेल का मैदान, पोषण वाटिका, रैनवाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि के लिए निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी केंद्र लिंगामाल, मानोट और घुघरा टोला में बच्चों का वजन तथा भोजन का सत्यापन किया गया। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत पंजीयन करने, केंद्र में शत प्रतिशत उपस्थिति, मंगल दिवस का आयोजन एवं सभी रिकॉर्ड पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी केन्द्र मानोट में पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया। मातृ वन्दना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रकरण समय सीमा में दर्ज़ करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में भोजन एवं नाश्ता पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण में सेक्टर पर्यवेक्षक एवं सम्बंधित सचिव उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.