नगर परिषद की उदासीनता के चलते क्षेत्र के नगर के अंदर सहित अतिक्रमण, मुख्य मार्ग में ही संचालित हो रहीं मुर्गा, मुर्गी मांस मछली की दुकानें….

10

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के बम्हनी बंजर नगर परिषद औऱ स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते तेजी से अतिक्रमणकारियों अपने पैर पसार रहे है और सब जिम्मदारों की मौन सहमति से हो रहा हैं, वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर अंदर सहित बम्हनी के बिछुआ मुख्य मार्ग में लंबे समय से मुर्गा – मुर्गी मांस-मछली की दुकाने खुले में चल रही हैं। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस पर खुलेआम रोड किनारे मुर्गा मुर्गी मांस मछली जैसे दुकानों पर प्रतिबंध के आदेश दिए थे। इसके बाद दो-तीन दिन दिखावे की कार्रवाई नगर परिषद बम्हनी बंजर द्वारा की गई। अब नगर में मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। खुले रूप
बम्हनी बिछुआ मुख्य मार्ग से नगर वासियों एवं ग्राम वासियों और छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा ही रहता है जो उसे मार्ग से बम्हनी, बिछुआ, सर्री,जैदेपुर,जैसे अन्य ग्राम के लोगो का भी आना जाना लगा होता है जो उस रॉड किनारे से मुर्गा – मुर्गी मांस मछली और अंडे, चिकन की दुकानें चल रही है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आखिर उसे दुकान पर किसका है संरक्षण जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

नगर सहित बम्हनी, बिछुआ मार्ग रोड किनारे कुछ दिन पहले से भी किया जा रहा अतिक्रमण

बम्हनी बंजर नगर परिषद बिछुआ के मुख्य मार्ग पर जो बम्हनी, बिछुआ, सरी, जैदपुर, मार्ग पर सड़क के किनारे लाखों रुपए खर्च करने के बाद अवैध अतिक्रमण कर बिछुआ रोड में सरकारी जमीन में किया जा रहा है अवैद्य कब्जा जो कि यहां के किसान इस जमीन का युपयोग पुरातन से करते आ रहे है ! वही जानकारी के अनुसार सरकारी खाली पड़ी भूमि में भी अतिक्रमण कर रोड किनारे खोली गई थी मांस, मछली मुर्गा मुर्गी की दुकान उसे रोड से हजारों आदमियों का आना जाना छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा होता है सवाल यह है की खुले में मुर्गा मुर्गी, मॉस, मछली विक्रय पर प्रतिबंध है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे तिरपाल और तंबू जैसे कोई भी मांस मछली की दुकानों को हटाए जाने के शक्त निर्देश दिए गए हैं, पर बम्हनी नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब्जा धरियों को अभय दान दिया जा रहा शासन के आदेश पालन न करते उढ़ाई जा रही निदेशों की धज्जियां, बम्हनी बंजर नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी आखिर इस अवैध अतिक्रमण को क्यों नहीं हटा पा रहे है और निदेशों का पालन क्यों नहीं हो पा रहा, लेकिन कुछ लोगों द्वारा आने जाने वाले मार्ग पर की जगह पर कब्जा कर रहें हैं और खुलेआम मांस मछली मुर्गा मुर्गी की दुकान खोली जा रही है जिससे यहां के रहवासियों एवं छात्र छात्राएं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। बम्हनी नगरवासियों का कहना है कि अभी लगभग 1 महीने ही यह अतिक्रमण का कार्य चालू हुआ है और कुछ लोगों द्वारा यहां कब्जा करना शुरू कर दिए हैं और अतिक्रमण कर खुलेआम मांस मछली की दुकान भी खोली जा रही है जबकि यहां रोड किनारे इस तरह के अवैध कामों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करके अतिक्रमण धारी को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। जिसकी शिकायत नगर परिषद बम्हनी बंजर और तहसील कार्यालय को की गई हैं। फिर भी बने अभी तक कोई अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटवाया गया।

बम्हनी बिछुआ मुख्य मार्ग सड़क के किनारे ही खुलेआम मांस मछली मुर्गा मुर्गी, अंडे-चिकन की दुकान फिर चल पड़ी। दुकानें तो चल ही रही है इसके आसपास पीने पिलाने की व्यवस्था भी खुलेआम किया जा रहा है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुले से मांस बिक्री प्रतिबंध करने के आदेश के बाद भी इस पर सख्ती नहीं की जा रही है। कोई कार्यवाही जबकि अफसरों ने दोबारा खुले में दुकान नहीं लगाने के लिए चेताया था, बम्हनी बंजर नगर परिषद नगर की मुख्य सड़क बम्हनी बिछुआ मार्ग पर एक दुकानदार ने मुर्गा मुर्गी मांस, अंडे की दुकानें खोल रखी हैं। बम्हनी बंजर बिछुआ के मुख्य मार्ग के टर्निंग के आगे ही खुलेआम मुर्गा मुर्गी मांस मछली बेची जा रही है। खरीददारों के कारण रॉड में ही गाड़ी और लोगो की भीड़ लगी रहती है शाम 5 से 8 बजे तक भीड़ अधिक रहती है। जिससे हादसे का डर बना हुआ है। वहीं बम्हनी बिछुआ मार्ग में दुकानें लग रही हैं। दुकान बंद के बाद भी बदबू से दिनभर रोड किनारे पड़े मांस के टुकड़ों व उनसे निकलने वाले तमाम पदार्थ से वही मुख्य रोड से निकलने वाले ग्रामीण एवं नगर वासियों व स्कूल के छात्राएं एवं कोचिंग में सुवाह सुवाह आने वाले छात्रों को मुर्गा मुर्गी के मांस के बदबू के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ता है उनका बुरा हाल रहता है। बम्हनी, बिछुआ मुख्य मार्ग से निकलने वाले कई लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। जो सुबह-सुबह इस मार्ग से किसानों का भी आना-जाना लगा होता है

बम्हनी बिछुआ के मुख्य मार्ग जबसे हाइवे रोड के बारे में लोगों ने सुना कि बम्हनी और बिछुआ के बीच जाएगी । बाहर के व्यक्ति सरकारी जमीन में कब्जा करना भी चालू कर दिए और कब्जा कर लेंगे पट्टा भी मिलजाएगा क्यों की वह बाहर का हे।

नगर के लोगों को रह गई अधिकारियों से उम्मीद

बम्हनी बंजर के नगर परिषद बम्हनी बंजर के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से यही उम्मीद रह गई है बम्हनी बिछुआ मुख्य मार्ग में अतिक्रमण कर जो शपिल एवं सीमेंट की पिलर खेड़कर उसी पिलर में लोहे की लगभग 15 से 20 खांमो को लगाकर अतिक्रमण किया गया जा रहा है नगर के लोगों का कहना है कि नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी उसे अतिक्रमण को तोड़कर वह जगह सुरक्षित किया जाए । और अतिक्रमण करने वालो पर समय समय पर कार्यवाही न होने के कारणों से आज सड़को में दुकानदारों ने अपना अबैध कब्जा जमा लिया है सड़के दिन ब दिन छोटी होते जा रही हैं वही दूसरी ओर याता यात तेजी बढ़ रहा हैं।

बम्हनी बंजर नगर में जन चर्चा का विषय बना हुआ है की बाहरी व्यक्ति बम्हनी बंजर में आकर अवैध अतिक्रमण कर खुलेआम रोड किनारे मांस मछली मुर्गा का व्यापार खुलेआम कर रहा लेकिन उनको रोकने के लिए सरकारी सिस्टम क्या कार्रवाई नही कर रहा है आखिर किसका है राजनीतिक संरक्षण ।

नगर के अंदर सड़को में लग रही दुकान बन रही जाम की स्थिति

वही नगर के मुख्य मार्ग में किराना दुकान, वर्तन दुकान हार्डवेयर की दुकानदारों के द्वारा भी दुकान में कम और सड़कों में अधिक अतिक्रमण कर रहे है जिस कारण से आवागमन करने वालो लोगो को परेशानियां हो रही है और सड़कों में जाम की स्थिति निर्मित हो रही हैं, ये सब नगर परिषद उदासीनता के चलते अतिक्रमणकरियो के हौसले बुलंद नज़र आ रहें हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.