खाद्य पदार्थ से भरे ट्रक पर की गई कार्यवाही, 2500 किलो ग्राम खाद्य सामग्री जप्त
मंडला 18 जनवरी 2025
खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा मोतीनाला थाना के सामने खाद्य पदार्थ से भरे हुए ट्रक पर कार्यवाही की गई। मोती नाला थाना प्रभारी के द्वारा ट्रक चेकिंग के दौरान राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे ट्रक में खाद्य तेल एवं खोवा तथा केक जैसी खाद्य सामग्री पाई गई। जिसके संदिग्ध होने की आशंका पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंडला को सूचना दी गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा मोतीनाला जाकर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ ट्रक की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान धारा फिल्टर्ड मूंगफली तेल के कार्टून के साथ 23 बोरियों में 10 किलोग्राम की पैकिंग के कंपनी पैक्ड कृष्णा डिलीशियस स्वीट्स के एवं 40 बोरियों में साढे तीन किलोग्राम की पैकिंग में गोपिका मिक्स केक के पैकेट पाए गए। ड्राइवर से पूछताछ करने पर बताया गया कि धारा तेल अलवर राजस्थान से एवं उक्त मिठाई की बोरियां धौलपुर राजस्थान से लोड की गई है। मिठाइयां दुर्ग एवं रायपुर भेजी जा रही थी। खाद्य पदार्थ से संबंधित दस्तावेज देखने पर धौलपुर से लादी गई मिठाईयो के बिल एवं ट्रांसपोर्ट संबंधी दस्तावेज,खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम संबंधी दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए गए। मिठाई एवं केक का निरीक्षण करने पर उनके मिस ब्रांडेड, पैकिंग दिनांक, बैच नंबर ,अंतर्निहित वस्तु संबंधी जानकारी आदि न होने के कारण आशंका के आधार पर दोनों खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए एवं 1120 किलोग्राम मिक्स केक एवं 1380 किलोग्राम मिठाइयां कुल 2500 किलो ग्राम लगभग 2,88,000 रू.कीमत की लोकहित के आधार पर जप्त की गई है। संयुक्त कार्रवाई में मोती नाला थाना प्रभारी हेमंत बावरिया, ए.एस आई.टीकाराम भोयर, रविंद्र नेताम, आरक्षक सागर शैलेश, प्रधान आरक्षक सलगूराम, सैनिक अनिल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता तांडेकर व सहयोगी पतिराम जंघेला उपस्थित रहे।