“परवाह” अंतर्गत थाना यातायात परिसर में आयोजन किया गया नेत्र शिविर
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “परवाह” अभियान अंतर्गत पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में थाना यातायात परिसर में नि:शुल्क आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया । जिसमें बस ड्राइवर ,कंडक्टर ऑटो एवम रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया ।