बजाग नगर के राममंदिर में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन,निकाली गई कलश यात्रा, धर्ममय हुआ नगर,संगीतमय भजन कीर्तन का धर्मलाभ ले रहे श्रद्धालु,
दैनिक रेवांचल टाइम्स ,बजाग – नगर के राममंदिर प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया ।तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की शुरुवात में शुक्रवार को नगर में विशाल मंगल कलश यात्रा निकली गई। जिसमें ग्राम के सभी वर्गों के नागरिकों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इसी क्रम में शनिवार को देव आवाहन, नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और दीप यज्ञ प्रवचन,दीक्षा, नाम करण संस्कार आदि कार्यक्रम संपन्न हुए।कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार समिति बजाग के सौजन्य से किया गया।वही रविवार को यज्ञ समेत समस्त संस्कार एवं पूर्णाहुति के उपरांत टोली की विदाई का कार्यक्रम रखा गया है उल्लेखनीय है परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य ,परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा एवं मां गायत्री के सूक्ष्म संरक्षण में मातृशक्ति ,अखंड दीप जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के अंतर्गत नगर में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है गायत्री यज्ञ के अवसर पर नगर का वातावरण पूर्ण भक्ति मय बना हुआ है नगर एवं आसपास के ग्रामों के लोग धार्मिक आस्था लिए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर धर्म लाभ ले रहे है इस मौके पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है संगीतमय भजन कीर्तन में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है नगर के अधिकांश दंपत्तियों ने पति पत्नी समेत पावन यज्ञ में हिस्सा लिया। और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए यज्ञ में आहुति दी।धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का कार्यक्रम स्थल पर दिनभर तांता लगा रहा।