पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

471

रेवांचल टाईम्स – कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सलैईया प्रभारी विजेन्द्र तिवारी ने अपने सिद्धांतों के अनुसार मानवता का पालन करते हुए दरियादिली दिखाई हुआ यूं कि दो थाना क्षेत्रों के चक्कर में पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलती लाश की राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद भी दिन भर बाकल थाना क्षेत्र और रीठी थाना क्षेत्र के चक्कर में पेड़ पर झूलती रही अंततः सलैया चौकी प्रभारी विजेंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्यवाही कर मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के बांदा जिला अन्तर्गत पंचनेही ग्राम निवासी 45 वर्षीय उत्तम सिंह आदिवासी के रूप में हुई जिसकी ससुराल सिहुड़ी बाकल में चंदन सिंह आदिवासी के परिवार में होने की जानकारी प्राप्त होने के बाद चौकी प्रभारी और हमराह बल ने कठिन प्रयासों के बाद पंचनामा कार्यवाही कर लाश नीचे उतारी और वाहन तलाश कर रीठी पोस्ट मार्टम हेतु रवाना किया, व पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया, चौकी प्रभारी द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के द्वारा फांसी लगाने के कारण की गहन जांच पड़ताल की जा रही है, फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है, फिलहाल मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.