कृषि उपज मंडी में भव्य माताजी विसर्जन चल समारोह आज 

64

 

 

रेवाँचल टाईम्स- मंडला, नगर में धर्म, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक मातारानी का विसर्जन चल समारोह आगामी सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण से भव्य रूप में आरंभ होगा।

इस वर्ष का चल समारोह कई विशेष प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक झांकियों से सुसज्जित रहेगा, जो नगरवासियों को अध्यात्म और मनोरंजन का अनुपम संगम प्रदान करेगा। मुख्य आकर्षण मंडला का प्रसिद्ध आरजू बैंड – अपनी अनूठी धुनों और जोशपूर्ण संगीत से वातावरण को भक्तिमय बनाएगा। कार्निवल ग्रुप (इंदौर) – आधुनिक और पारंपरिक कला का संगम प्रस्तुत करते हुए विशेष नृत्य और प्रस्तुति देंगे। भगवान विष्णु के कल्कि अवतार की चलित झांकी – धर्म की पुनः स्थापना हेतु भगवान के अंतिम अवतार की भव्य झलक। रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान पर आधारित झांकी – श्रीराम की भक्ति और समर्पण की प्रेरणादायक कथा श्यामबाबा घुमाल ग्रुप (गोंदिया) – पारंपरिक भक्तिपूर्ण गीतों और नृत्यों के साथ समां बांधेंगे। छत्तीसगढ़ का मशहूर DJ – पावरजोन विसर्जन यात्रा को आधुनिक संगीत की ऊर्जा से सराबोर करेगा। समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं, युवाओं एवं समाजसेवियों से निवेदन है कि वे समय पर उपस्थित होकर चल समारोह में भाग लें और इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएं। यह आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का भी संवाहक है। आयोजन को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.