बाल दिवस शिक्षकों द्वारा की गई नई पहल
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के बम्हनी बंजर के वार्ड क्रमांक 15 सीनियर बेसिक साल के स्कूल में शिक्षकों द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है, सीनियर बेसिक साल के स्कूल के शिक्षकों द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को ठंड से बचने के लिए ऊनी स्वेटर शिक्षक दिवस पर उपहार के रूप में दिया गया है। यह एक अच्छी पहल शिक्षकों द्वारा की गई है जिसकी हम सराहना करते हैं इसी प्रकार इस स्कूल के द्वारा जब स्कूल के नई सत्र की शुरुआत होती है तब सीनियर बेसिक साल के शिक्षकों द्वारा कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं में जो भी नवीन छात्र-छात्राएं एडविसन करवाते हैं तो उन सभी को स्कूल बैग भी इन सभी शिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जाता है।
आज इस 14 नवंबर बाल दिवस पर सीनियर बेसिक शाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना हरदहा वार्ड क्रमांक 15 पार्षद सोनम चौरसिया, वार्ड क्रमांक 14 पार्षद आशीष उसके, वार्ड क्रमांक 4 पार्षद जगदीश हरदहा जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विशेष योगदान सेवानिवृत्ति बसंत कुमार दुबे रिटायर शिक्षक सीनियर बेसिक साला, साथ में वर्तमान में पदस्थ जी. पी. साहू प्रधान पाठक, बसंत उपाध्याय उच्च श्रेणी शिक्षक, विद्या मयंक माध्यमिक शिक्षक, बालकृष्ण सिंगर प्राथमिक शिक्षक, सुश्री रेम्मा टेकाम सहायिका, कुमारी तान्या हरदहा, कुमारी रतना सोनी एवं श्रीमती पूजा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।