30 घंटे के अथक प्रयास के बाद मिली सफलता 2 किलोमीटर दूर मिला शव…

25

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला नैनपुर पिंडरई पुलिस चौकी क्षेत्र के लालपुर गांव में शनिवार रात्रि 8 बजे के आसपास आलोन नदी में अचानक बाढ़ आने के कारण पुल के ऊपर पानी बह रहा था। जहां नैनपुर से घंसौर जा रहे दो युवक पुल पार करते समय अनियंत्रित होकर तेज बहाव में बह गए। घटना की खबर लगते ही पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने और उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची। जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ की टीम भी रात से ही रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। लगातार बढ़ते पानी के कारण रेस्क्यू में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। युवक की तलाश में परिजन सहित क्षेत्र के ग्रामीण भी लगे हुए थे। रविवार की सुबह नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजलदा भी मौके पर पहुंचे हैं। लगभग 20 किलोमीटर नदी में रेस्क्यू कार्य किया गया। जानकारी अनुसार घटना शनिवार देर रात की है, जिसमें निखिल धुर्वे और अभिलाष भलावी हीरो स्प्लेंडर बाइक क्रमांक एमपी 51 एमए 8271 से नैनपुर से घंसौर जा रहे थे। उसी दौरान ग्राम लालपुर के नजदीक हालोन नदी के पुल पर पानी के तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित हो कर नदी में गिर गई। बाइक के साथ दोनों युवक भी नदी में समा गए। अभिलाष भलावी तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल आया। जबकि निखिल धुर्वे तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर पिंडरई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक की तलाशी के प्रयास किए गए। लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। बताय गया कि युवक की तलाश के लिए रविवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई गई। जिसके माध्यम से तलाश की जा रही थी वही 30 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार को घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर कुर्सीपार मड़देवरी की नदी में युवक की लाश तैरती हुई मिली पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.