मंडला – बी ई ओ का तानाशाही भरा पत्र हो रहा वायरल
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला: कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का एक पत्र इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है पत्र को पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे बी ई ओ साहब इस समय हिटलर की तरह आदेश दे रहे हैं या फिर साहब का पत्र लिखने वाले बाबू साहब कर्मचारियों पर साहब की आड में अपना रौब झाड़ रहे है कल विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पत्र क्रमांक/ख०/शि०/अधि०/शि० स्था०/2005/1513 मंडला दिनांक 03/01/2025 को अखिलेश चंद्रोल से ०नि० व्याख्याता के नाम अर्जित अवकाश नगरीकरण के सम्बन्ध का हवाला देकर जारी किया गया जिसमें जिसमें संबंधित सेवानिवृत व्याख्याता को 3 दिवस में जवाब देने का आदेश पत्र जारी किया गया है सोचने पत्र कल दिनांक 3/1/25 दिन शुक्रवार को जारी किया गया ओर तीसरे दिन रविवार तक का समय दिया गया है विचारणीय यह है कि शनिवार रविवार अवकाश रहता है ऐसे में सहायक आयुक्त कार्यकाल ओर बीआई कार्यालय भी बंद रहते हैं ऐसे में जो प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है क्या वो प्रमाण पत्र सहायक आयुक्त कार्यालय से शनिवार ओर रविवार अवकाश के दिन सेवा निवृत व्याख्याता को मिल जाएगा अगर नहीं मिलेगा तो क्या खंड शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत व्याख्याता का अर्जित अवकाश निरस्त कर देंगे या समय देंगे।
सबसे ज्यादा विचारणीय विषय ये है कि क्या बी ई ओ साहब पत्र जारी करते समय दिन दिनांक का ध्यान नहीं रखते या फिर आंख बंद कर हस्ताक्षर करते हैं या फिर अपने ही कर्मचारियों को खास तौर पर जो सेवानिवृत हो चुके उन्हें परेशान करने इस तरह का तानाशाही भरा आदेश जारी कर रहे हैं