किकरातालाब के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का किया विरोध
दैनिक रेवांचल टाइम्स, बजाग – जनपद के ग्राम पंचायत किकरातलाब में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का विरोध हुआ। बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, वे बर्तन लेकर और हाथों में पोस्टर लिए सड़क पर बैठ गईं। इन ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, और प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा।
ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव में सड़कों और पानी जैसी मौलिक सुविधाओं की भारी कमी है। लंबे समय से वे प्रशासन से इन समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस नाराजगी के चलते, जब शिविर शुरू हुआ, तो ग्रामीणों ने उससे दूरी बना ली। हालांकि, शिविर में पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया, जिसके बाद वे शिविर में पहुंचे और आयोजन संभव हो सका।
अधिकारियों का बयान: “हमने समाधान की दिशा में कदम उठाए हैं। पीएचई विभाग एक महीने के अंदर पानी उपलब्ध कराएगा। साथ ही, सड़क निर्माण के लिए जनभागीदारी मद के तहत कार्य किए जाएंगे।” – एम.एल. धुर्वे, सीईओ बजाग।