पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिरी युवती, की हुईं मौत….
दैनिक रेवांचल टाइम्स – थानांतर्गत ग्राम सरवाही में घर के पास खेत में बने कुएं में नहाने के लिए गई एक बाइस वर्षीय युवती की पानी खींचते समय पैर फिसलने से गहरे कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। जिस वक्त घटना हुई उस समय कुंआ ऊपर तक पानी से लबालब भरा हुआ था।
वही घटना के बाद परिजनों ने बजाग थाने आकर मामले की रिपोर्ट लिखाई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कुएं से निकलवाया तथा घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका की मां ने बताया की पनिहारिन बाई उम्र 22 वर्ष गुरुवार दोपहर दो बजे के लगभग घर से नहाने के लिए कपड़े एवं रस्सी बाल्टी लेकर नजदीक ही खेत पर बने कुएं में गई थी बहुत देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने पतासाजी करते हुए करीबन चार बजे कुएं में जाकर देखा तो युवती का शव कुएं में उतरा रहा था रस्सी एवं बाल्टी भी कुएं के अंदर ही गिरी हुई थी। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों से अनुमान लगाया गया की युवती पानी खींचने के दौरान पैर फिसलने से ही गहरे कुएं में गिर गई और गहरे पानी में समा जाने से उसकी मौत हो गई।पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही हैं