जिले में हूटर का भारी दुरुपयोग ….? सरकारी हो निजी वाहन

141

कोई भी कर रहा उपयोग, शासन प्रशासन बेहोश…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह के अवैध कार्य किया जा रहे हैं, इसको रोकने के लिए शासन प्रशासन और न ही पुलिस प्रशासन रोक पाने में नाकामयाब साबित होती नजर आ रही है और जिम्मदारों के द्वारा कोई सही प्रयास भी नहीं किया जा रहे हैं यही वजह है कि कई तरह के अवैध कार्य चरम सीमा पर पहुंच गए हैं, वही हूटर का चलन विपक्ष जब सरकार में थी तब यह कम था पर अब सत्ता पक्ष के शासनकाल में मंडला जिले में अवैध कार्यों का कारनामा जमकर चल रहा है, देखा यह जा रहा है कि यातायात विभाग और स्थानीय थाना चौकियों में पुलिस विभाग के द्वारा वाहनों की चेकिंग प्याइन्ट बना कर चेकिंग अभियान के तहत वाहन चैक कर रही पर केवल मोटरसाइकिल चालकों के हेलमेट या फिर तीन सवारियो को चैक कर रही है वही कारो में खुलेआम निजी वाहनों पर मध्यप्रदेश शासन लिखे बिना परमिट के और हूटर लगा कर सड़को में दौड़ रहे है पर इन्हें रोकने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है और ये सब नियम विरुद्ध ही चला रहा है जो वाहन शासकीय कार्यालयों में लगे हुए है वह सरकार के नियम के अनुसार टेक्सी परमिट होना चाइये पर अधिकारी कर्मचारी वाहन खुद या फिर अपने रिश्तेदारों के नाम पर वाहन खरीद कर अपने ही कार्यालयों में लगा कर टेक्स की चोरी कर रहें हैं, इस समय तो वाहनों में हूटर का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है जबकि चर्चा चल रही है कि हूटर का उपयोग करने के लिए रोक लगाई गई है किन वाहनों में हूटर का उपयोग किया जाना चाहिए और किन वाहनों में नहीं किया जाना चाहिए इसकी कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है चर्चा चल रही है कि अधिकांश वाहनों में हूटर लगे हुए हैं इन्हें हटाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा मंडला जिले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है अधिकांश वाहनों में हूटर बजते हुए सुनाई देता है मंडला नगर में व मंडला जिले में जहां देखो वहां वहां में हूटर बजाते हुए वाहनों का संचालन किया जा रहा है तत्काल इस संबंध में सघन जांच पड़ताल की जाए वाहनों का संचालन भी नियमानुसार किया जाए संपूर्ण मंडला जिले में सभी तरह के वाहनों का संचालन नियम अनुसार किया जा रहा है या नहीं इस विषय पर भी विशेष जांच पड़ताल कराई जाए तो जनहित में अच्छा होगा हूटर से लोग परेशान हो रहे हैं जहां देखो वहां वाहनों में हूटर बजते रहते हैं जिससे लोगों में नाराजगी पनप रही है,
वही लोगों का कहना है कि हूटर का बजना बंद कराया जाए हूटर बजाकर आखिरकार वाहन संचालकों द्वारा प्रभाव जमाया जा रहा है जिसे तत्काल रोका जाए हूटर के बजाने से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है इसे रोकने की कार्यवाही आखिरकार शासन प्रशासन द्वारा मंडला जिले में क्यों नहीं की जा रही है यह जांच का विषय हो गया है प्रतिदिन प्रत्येक वाहनों की जांच पड़ताल की जाए जिसमें हूटर लगा हुआ है, उनमें हूटर निकाला जाए और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जाए इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किए जाएं पूरे जिले में की किसी भी कीमत पर अनधिकृत रूप से हूटर का उपयोग नहीं किया जाए इसका उपयोग करने वाले इस जिले में सिर्फ प्रभाव दिख रहे हैं और यह कारनामा विपक्ष में चल ही रहा था और अब सत्ता पक्ष के शासनकाल में ज्यादा हो रहा है जिससे लोगों में नाराजगी पनप रही है खासकर सत्ता पक्ष की सरकार से लोग इस मामले को लेकर बेहद नाराज हैं यदि इस पर रोक लगाई गई है तो इस जिले में अब तक यह रोक का असर क्यों दिखाई नहीं दे रहा है जहां देखो वहां वहां में इसका उपयोग किया जा रहा है और शासन प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जन अपेक्षा है तत्काल इस विषय पर रोक लगाई जाए और उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए जो इसका उपयोग कर रहे हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:20