23 गांवों में पहुंचा मतदाता जागरूकता का रथ

43

 

मंडला 6 अप्रैल 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता रथ के जरिये प्रचार किया जा रहा है। शनिवार को प्रचार वाहन जिले अलग-अलग अंचलों के 23 ग्रामों में पहुँचा। वाहन के द्वारा गीत, लोकगीत और स्थानीय बोली की कविताओं के माध्यम से शत प्रतिशत और नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मंडला से रवाना होकर कटरा, गाजीपुर, तिंदनी, फूलसागर, बम्होरी, सागर, बकौरी (बाजार), खारी, रमपुरी, साजपानी, बबलिया, जेवरा, जुझारी, देवडोंगरी, सिंगपुर, निवास, बिझौली, अमगंवा, बिसौरा, देवहरा से वापस निवास से पाठा, पायली, बाहुर से पिपरिया (बाजार) होते हुए वापस मंडला पहुंचा।

 

बकौरी और पिपरिया बाजार में हुआ प्रचार-प्रसार

 

जागरूकता वाहन प्रचार करते हुए शनिवार को ग्राम बकोरी और पिपरिया के साप्ताहिक हाट बाजार पहुँचा। बाजार में भीड़-भाड़ वाले इलाके में मौजूद लोगों को स्थानीय बोली में जागरूकता गीतों के माध्यम से प्रेरित किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.