मरम्मत अवधि में संधारण शर्तों का पालन नहीं कर रही एजेंसियां, वनग्रामो में बनी सड़कों के उड़े चीथड़े,

41

पी एम जी एस वाय मार्ग के हाल बेहाल

मलाई खा रहा पी आई यू विभाग

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यमार्ग से वनग्रामों को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण अंचलों में वर्षों पूर्व किए गए सड़क निर्माण में कार्य संधारण एजेंसियों द्वारा मरम्मत के नाम पर भारी भ्रष्टाचार करने के आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाए है लाखों रूपये कागजों में खर्च करने के बाद भी वर्तमान में इन डामरीकृत मार्गों के हाल बेहाल है और दुर्दशा के चलते यह मार्ग चलने लायक तक नहीं बचे है सड़क उखड़ जाने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले मुसाफिरों को आए दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है मेंटेनेंस के संधारण के कार्य में एजेंसी और विभागीय साठगांठ से साफ तौर पर कमीशन खोरी की गंध आ रही है

पीएम जी एस वाय मद से बनाई गई वनग्रामों की दो सड़कों में आगामी पांच वर्षों तक रखरखाव एवं संधारण के लिए वर्ष 2021 में म प्र ग्रामीण वि. मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित योजना से लाखों रुपए के दो पैकेज स्वीकृत किए गए थे जिसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा संधारण कार्य पूर्ण होने तक पी आई यू विभाग डिंडोरी को सौंपा गया है वही संधारण एजेंसी के लिए दोनों ही कार्य के रखरखाव दायित्व की अंतिम तिथि वर्ष 2026 तक रखी गई है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस अवधि में मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है पांच साल बीतने को है सड़क संधारण के कार्य में शर्तों का पालन नहीं किया गया।चार वर्षों में सिर्फ पुल पुलियों में रंग रोगन कार्य कर उन्हें चमकाने का कार्य ही संधारण एजेंसी द्वारा कराए जाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए है आगामी पांच वर्ष तक गारंटी अवधि में सड़क के रखरखाव के लिए पंडरिया चांडा रोड से चकरार तक दूरी लगभग पांच किमी संधारण कार्य की लागत 51.88 लाख तथा गोपालपुर से थाडपथरा मार्ग से पंडरीपानी तक दूरी लगभग आठ किमी लागत 101.62 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है संधारण गतिविधियों के तहत निर्मित डामरीकृत सड़कों में पांच सालों तक घास एवं झाड़ियों को काटना,रैनकट सुधार,शेल्डर संधारण, पॉट होल व क्रैक भरना,पुल पुलियों नालियों व रोड फर्नीचर का संधारण पुलियों में रेलिंग एवं दीवार पुताई जैसे कार्य संधारण एजेंसियों द्वारा किया जाना था परंतु वार्षिक आवर्ती में संधारण गतिविधियों में निर्धारित शर्तों का पालन नहीं करते हुए एजेंसियों द्वारा स्वीकृत राशि का बंदरबाट करते हुए पुल पुलियों की महज पुताई का कार्य ही किया गया। तथा एजेंसियों द्वारा अन्य गतिविधियों को नजर अंदाज कर मलाई खाने का कार्य किया गया है मेंटेनेंस के अभाव में सड़क के परखच्चे उड़ रहे है जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:02